भानपुरामंदसौर जिला
भानपुरा क्षेत्र के बड़े महादेव के यहां पर तेंदुआ मृत अवस्था में मिला

मंदसौर जिले के भानपुरा के बड़े महादेव में सुबह के समय राहगीरो द्वारा तेंदुआ मृतक अवस्था में दिखाई दिया वन विभाग को दी गई सूचना अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतक तेंदुए को देखा गया वन विभाग के अधिकारी द्वारा मृतक तेंदूए को देखते हुए बताया गया है कि यह किसी जानवर की मुठभेड़ में मर गया है यह प्रथम दृश्य देखने पर लग रहा है मृतक तेंदुए को ले जाकर उसका पीएम करवाया गया और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा तेंदुए की मौत को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा जानकारी जुटा जा रही है यह क्षेत्र गांधी सागर अभ्यारण से घिरा हुआ है और यहां पर काफी तादात में जंगल में दिखाई देते हैं