नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 फरवरी 2024

विद्यार्थी परामर्श हेतु टोल फ्री नम्‍बर 18001212830 पर सम्‍पर्क करें

नीमच 2 फरवरी 2024,राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा टेलीकाउंसलिंग के माध्‍यम से बच्‍चों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए योग्‍य और प्रशिक्षित विशेषज्ञों,परामर्शदाताओं का एक नेटवर्क बनाया गया है। SAMVEDNA(18001212830) बच्‍चों द्वाराअनुभव किये गये चिंता, भय और अन्‍य मनोवैज्ञानिक, सामाजिक मुद्दों का समाधान किया जासके। इसलिए परीक्षा की अवधि में टोल फ्री नम्‍बर- 18001212830, जारी किया गया है। इस टोलफ्री नम्‍बर पर सम्‍पर्क कर विद्यार्थी विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्‍त कर सकते है।

==================

विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज

नीमच 2 फरवरी 2024, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज 3 फरवरी 2024 को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष जिला नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता कीअध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा, सोलर, पवन उर्जा,खिमला प्रोजेक्ट की समीक्षा, आबकारी विभाग की समीक्षा, (पुलिस विभाग के साथ) जल संसाधनविभाग की समीक्षा, खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा, पीआईयू के कार्यों की समीक्षा, लोकनिर्माण विभाग एवं सेतु विकास निगम की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा एवं जिला पंचायत की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चाकी जावेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने केनिर्देश दिए है। उन्‍होने समिति के सभी सदस्‍यों से भी बैठक में उपस्थित होने का आगृह कियाहै।

===============

बजट 2024 में रेलवे में मंदसौर संसदीय क्षेत्र को मिली  500 करोड़ से अधिक की राशि
नीमच-रतलाम दोहरीकरण के साथ नीमच-बड़ी सादड़ी नवीन रेल लाईन के कार्य में आएगी तेजी

मंदसौर – बजट 2024 में रेलवे के क्षेत्र में मंदसौर संसदीय क्षेत्र को बडी सौगात मिली। बजट 2024 में मंदसौर 500 करोड़ रूपए से अधिक की राशि आवंटित हुई।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट गुरूवार को सदन में पेश हुआ। साल 2024-25 के बजट में मध्य प्रदेश को 15143 करोड रुपए का आवंटन हुआ है जो अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है । बजट में मंदसौर संसदीय क्षेत्र को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली। संसदीय क्षेत्र को दोहरीकरण, नवीन रेल लाईन एवं ओवरब्रिज के लिए 500 करोड़ से अधिक राशि का आवंटन बजट में हुआ। इस बजट से संसदीय क्षेत्र में रेलवे व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। बजट 2024-25 में नीमच-रतलाम दोहरीकरण 133 किमी के लिए 400 करोड़ रूपएं की राशि आवंटित हुई। वहीं नीमच बड़ी सादडी नई रेल लाईन 48 किमी के लिए 100 करोड़ रूपएं की राशि आवंटित हुई। इसी के साथ ही पिपलिया मंडी ओवरब्रिज व संजीत फाटक ओवरब्रिज के लिए एक-एक करोड़ रूपएं की राशि आवंटित हुई। इस राशि से इन ओवरब्रिज में पड़े अधूरे कार्यो में तेजी आएगी और ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होगा। वहीं दोहरीकरण के लिए जारी राशि से ना सिर्फ काम में तेजी आएगी बल्कि काम तय समय से पूर्व हो जाएगा। सांसद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में इस रूठ पर सिंगल ट्रेक होने के कारण उतनी ट्रेने नहीं चलती है। जब रतलाम-मंदसौर-नीमच रेलवे दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद जिन ट्रेनों को आउटर पर खड़ा रहना पड़ता है। उनको नहीं रहना पड़ेगा। ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होगा। इससे आमजन को यात्रा करने में अधिक सुविधा होगी। इसके साथ ही मालगाडिय़ों का भी आवागमन अधिक होगा। तो व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को भी अपनी उपज सीधे बड़े रूठ पर भेजने में आसानी होगी। दोहरीकरण से दक्षिण भारत, उत्तरभारत के पूर्वाचंल सहित अन्य बड़े स्टेशन से सीधे रूप से संसदीय क्षेत्र जुड़ जाएगा। वही नीमच-बड़ी सादड़ी रेल लाईन के कार्य में भी तेजी आएगी। सांसद सुधीर गुप्ता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।
================

किसान अपना रबी पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर नि:शुल्क करवाएं

नीमच 2 फरवरी 2024, नीमच जिले में गत वर्ष अनुसार कुल 41 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, रबी विपणन वर्ष
2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू का उपार्जन ई-उपार्जन परियोजना अन्तर्गत 05 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर एक
मार्च 2024 तक किसान अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर निशुल्क करा सकते हैं। इस वर्ष सभी किसानों को
नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पूर्व में कराये गये किसान पंजीयन मान्य नहीं होगें। नवीन पंजीयन कराते समय
कृषक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ बैंक खाता, आधार नम्बर एवं ऋणपुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करेगा। यदि कृषक
द्वारा भूमि शिकमी पर ली गई है तो शिकमी अनुबंध-पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगा।
यदि कोई किसान पंजीयन स्वयं भी करना चाहता है, तो वह स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतुनिर्धारित लिंक पर जाकर, एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, कॉमनसर्विस सेन्टर कियोस्क पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, लोकसेवा केन्द्र पर, तहसीलकार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर एवं पूर्व वर्षो की भांति सहकारी समिति, SHG, FPO, FPC द्वारा संचालितपंजीयन केन्द्र पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर शुल्‍क 50 रूपये जमा करवा कर पंजीयनकरवाये।
सभी पंजीकृत किसान भाईयों से आग्रह किया गया है, कि रबी पंजीयन हेतु अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर एकमार्च 2024 से पूर्व, किसान, पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

=================

डीपीसी ने की उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम  की समीक्षा

नीमच 2 फरवरी 2024, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत डीप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी की अध्‍यक्षता में जिला स्तरीय उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम  की समीक्षा बैठक का जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण  संस्थान(डाईट)नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त विकासखंड जावद ,नीमच , मनासा के समस्तसंकुल प्राचार्य,शिक्षा विकासखंड अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक व विकासखंड व संकुल सह समन्वयक नवभारत साक्षरता उपस्थित थे l नीमच जिले में माह फरवरी 2024 में होने वाली नव साक्षर मूल्यांकन परीक्षा केसंबंध समीक्षा व तैयारीपर चर्चा की गईl जिसमे विकासखंड जावद के विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री घनश्याम मेघवाल (BAC),विकासखंड  सह समन्वयक श्री तुलसीगिरी गोस्वामी नव भारत साक्षरता,मनासा के विकासखंडस्रोत समन्वयक श्री राजेन्द्र कुमार कुनेचा,मनासा विकासखंड के  सह  समन्वयक श्री मुकेश बामनिया नवभारत साक्षरता ,नीमच विकासखंड के सह समन्वयक श्री निर्मल राठौर नव भारत साक्षरता ने अपने विचार व्यक्त करजिले को साक्षर करने पर बल दियाl संकुल समन्वयकों की समस्याओं  से प्राचार्यो को अवगत कराया गयाlबैठक में जिले के सभी विकासखंडो के सभी ग्रामों, वार्डो, मजरा,टोलों बसाहटों आदि  के असाक्षरों का चिन्हांकनकर, उन्हें साक्षरता पंजी में दर्ज करने, नियमित रूप से अक्षर साथी, शिक्षक के माध्यम से सामाजिक चेतना केंद्रोंका संचालन करने,कक्षा संचालन के फोटो ग्रुप में भेजने,अक्षर पौथी के माध्यम से साक्षर करने एवं माह फरवरी2024  में होने वाली नव साक्षर मूल्यांकन परीक्षा में प्रत्येक विकास खंड को दिए  लक्ष्य 5645 महिला-पुरूष  नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित  कराने का निर्णय  लिया गया। जिले से कुल 16935 नव साक्षर परीक्षा मेंसम्मिलित होगेंl बैठक को जिले के वरिष्ठ प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार पाटनी व जिला सह समन्वयक नव भारतसाक्षरता श्री रामेश्वर नायक  ने भी संबोधित किया।

==================

मासिक तथा प्रति किलोमीटर के आधार पर किराये की टैक्‍सी लेने की निविदा आमंत्रित
नीमच 2 फरवरी 2024, वित्‍तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 तक के लिये संभागीय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालयों में मासिक किराये पर टैक्‍सी लिये जाने के लिये निविदा आमंत्रित की गई है।प्रदेश के विभिन्‍न जिला जनसंपर्क कार्यालयों व जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच के लिए निविदाके प्रपत्र और शर्ते, निविदा जारी होने की दिनांक से कार्यालयीन दिवसों में 8 फरवरी 2024 कोशाम 5 बजे तक 500 रूपये नगद जमा कर जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच से प्राप्‍त किया जासकता है। निविदाएं 9 फरवरी को अपरान्‍ह 3 बजे तक जमा की जा सकती है। निर्धारित समय केपश्‍चात प्राप्‍त होने वाली निविदाओं पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्‍त निविदाएं 9फरवरी 2024 शाम 4 बजे संबंधित जिला जनसंपर्क कार्यालय में समिति व्‍दारा निविदाकारों केसमक्ष खोली जाएगी।
निविदा के साथ आयुक्‍त, जनसंपर्क संचालनालय मध्‍यप्रदेश भोपाल के नाम से 10,000रूपये(दस हजार रूपये) का बैंक ड्राफ्ट या बैंक गारंटी संलग्‍न करना अनिवार्य है। निविदा को बिनाकारण बताये स्‍वीकृत अथवा अस्‍वीकृत करने का पूर्ण अधिकार आयुक्‍त जनसंपर्क को होगा।इस संबंध में कोई पत्र व्‍यवहार नहीं किया जायेगा। वित्‍तीय अथवा प्रशासकीय कारणों से अनुबंधको कभी भी स्‍थगित या समाप्‍त किया जा सकता है। इच्‍छुक व्‍यक्ति, वाहन मालिक निविदाप्रपत्र एवं शर्ते जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच से 8 फरवरी 2024 तक पांच सौ रूपये नगद जमाकर प्राप्‍त कर सकते है। भरी हुई निविदा, प्रपत्र पंजीकृत टेक्‍सी वाहन से संबंधित समस्‍तकागजातों के सा‍थ 9 फरवरी को शाम 4 बजे तक प्रस्‍तुत की जा सकती है।

========================

पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 2 जनवरी 2024,अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्री राजकुमार हलदर द्वारा एक पीडित परिवार, निलियां निवासी राजू पिता बालुराम बंजारा की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने परमृतक के वारिस राकेश, पूजा पिता राजू बंजारा को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}