सांसद निवास के सामने वर्षों से धड़ल्ले से चल रहा था सट्टा कारोबार

राजनैतिक संरक्षण के कारण पुलिस मौन रही
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने की कठोर कार्यवाही की मांग
मन्दसौर- सांसद सुधीर गुप्ता के निवास के ठीक सामने पिछले कई वर्षों से राजनैतिक संरक्षण में सट्टे का बाजार फल फूल रहा था । गुरुवार रात शहर कोतवाली पुलिस ने सांसद निवास के सामने चौधरी कालोनी के एक मकान में सट्टा खेलकर हार जीत का दाव लगाते हुए मौके से पांच लोगो को पकड़ा जिनके पास से बड़ी तादाद में नगदी,कीमती मोबाइल सहित ताश पत्ती एवं आपत्ति जनक सामग्री जप्त की गई किंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ इति श्री की गई क्योंकि मामले में कुछ नामचीन लोग भी शामिल हैं जिनके कारण मन्दसौर का गौरव खराब हो सकता था इसीलिए माननीय ने मामले को रफा दफा करने की योजना बना डाली ।
मामले के संज्ञान में आने पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि सांसद के निवास के सामने वर्षों से सट्टे का कारोबार फल फूल रहा था और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखे जा रही थी । सट्टे के कारण नगर में कई जिंदगियां मौत के मुंह में समा रही है और पुलिस कुंभकर्णी निद्रा में सो रही है । डॉ तोमर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में को भी सफेद पोश नेता व पुलिस अधिकारी शामिल है उनके खिलाफ गंभीरता से कठोर कार्यवाही की जावे । शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने मामले में सांसद सुधीर जी गुप्ता से भी जवाब मांगते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही का अनुरोध किया है ।