मंदसौर जिलासीतामऊ

21 ढोल ओर नगाड़े की धमाल के साथ नपं के तत्वाधान में नगर में निकलेगी भव्य जनता गैर

रंग बिरंगे गुलालों के साथ भांग की भंग में मदमस्त होंगे नगरवासी, जगह-जगह लगेंगे स्वागत स्टाल

 

सीतामऊ।नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य जनता गैर का आयोजन किया जा रहा है। गैर 14 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे जबरिया हनुमान मंदिर बस स्टेंड से शुरू होगी जो नगर भ्रमण करते हुए मोडी माताजी मंदिर पर जाकर समापन होगी। मुख्य तौर पर गैर में जावरा की तोपों द्वारा गुलाल एवं पुष्प वर्षा,भस्म ग्रुप उज्जैन के आकर्षक नगाड़े,21 ढोल,रंग बिरंगे गुलालों की कलर गन, फायर फाइटर से फव्वारों की बौछारों के साथ नगर की जनता को मोहने के लिए विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।होली उत्सव समिति एवं नगर परिषद के सयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही इस जनता गैर का स्वागत जगह-जगह स्टाल लगाकर किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से भांग की ठंडाई, भांग के पकौड़े,कचौरी,पोहे पिंगल आइस्क्रीम सहित कई अलग- अलग स्टॉल लगेगे। गैर से एक दिवस पूर्व आयोजन समिति द्वारा वाहन रैली निकालकर नगर की जनता को आव्हान रूपी आमंत्रण दिया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से भी नगर सहित आसपास के क्षेत्र की जनता को भव्य जनता गैर में सम्मिलित होने के लिए आव्हान किया जा रहा है।

तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा भी शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन में शामिल होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने का आव्हान किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा भी नगर की जनता से विशेष तौर पर अपील की जा रही है की गैर के दौरान कपड़े फाड़ने की प्रथा का पुरजोर विरोध रहेगा सभी रंगमस्त हो ओर पूरे जोश उमंग हर्षोल्लास के साथ अधिक से अधिक संख्या में गैर में सम्मिलित होकर उत्सव मनाए।

नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत ने बताया कि होली रंगोत्सव का पर्व भारतीय संस्कृति का अनुपम त्योहार है जिसमें एक दुसरे को रंग लगा कर आपसी कड़वाहट भुलाकर प्रेम मिलन का अद्भुत अवसर है। अध्यक्ष श्री शुक्ला एवं उपाध्यक्ष श्री रावत ने नगर कि जनता एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य मित्र जनों से 14 मार्च धुलेंडी पर भव्य जनता गैर में पधार कर आंनद लेने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}