नीमच

जिला सेन समाज संगठन के युवाध्यक्ष सोनू सेन का सामाजिक जनसंपर्क

जिला सेन समाज संगठन के युवाध्यक्ष सोनू सेन का सामाजिक जनसंपर्क

नीमच -जिला सेन समाज संगठन युवाध्यक्ष  सोनू सेन कनावटी (सरपंच) व समाजसेवियों उनके द्वारा भादवा माता, मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा, कंजार्डा,डिकेन, रतनगढ़ इत्यादि के ग्रामीण आंचल व शहरी क्षेत्र में बंधुओ से मिलकर सामुहिक विवाह सम्मेलन का सादर विनम्र निवेदन कर आमंत्रण_पत्र दिया गया। तीसवां भव्य आदर्श सेन समाज सामूहिक_विवाह सम्मेलन सेन वाटिका नीमच में आयोजित 25 अप्रेल को जिला सेन समाज संगठन नीमच के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है । युवा अध्यक्ष के सक्रिय दौरे कार्यक्रम की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा, सराहना मिली है। जिसके परिणामस्वरूप युवा अध्यक्ष उन्हें भरपूर सामाजिक समर्थन मिला।पुरे क्षेत्र में आपका बड़े ही आत्मीय भाव से समाज बंधुओ द्वारा माला पहनाकर व साफ़ा बांधकर आतिथ्य स्वागत सत्कार किया गया ।

जिला सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की आमंत्रण पत्र युवा अध्यक्ष द्वारा जिले में सेन बंधुओं के गांव -गांव में पहुंच कर समाज परिवार जनों को दिया गया। युवा अध्यक्ष द्वारा विशेष दौरा कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सेन समाज के पदाधिकारी राजेन्द्र जी देवड़ा भादवा माता , प्रकाश जी बोरदियाकला साथ उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी सेन समाज प्रवक्ता शिवनारायण सेन चुकनी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}