*टूटे फूटे पड़े नाडेप, सड़क पर कचरा डाल रहे है* *सरपंच चुनाव बाद घोषणा पत्र दब कर रह गई कचरा गाड़ी*
*टूटे फूटे पड़े नाडेप, सड़क पर कचरा डाल रहे है*
*सरपंच चुनाव बाद घोषणा पत्र दब कर रह गई कचरा गाड़ी*
*पालसोड़ा देश को स्वच्छता और सुंदर बनाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वछता भारत अभियान चला रखा था लेकिन अभियान कैसे साकार होगा इस और पंचायत को कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है जब एक भी सफ़ाई कर्मचारी नही दिखाई देता है तो कैसे स्वच्छ बनेगा*
पालसोड़ा जनपद पंचायत नीमच ग्राम पंचायत पालसोड़ा में शासन ने नाडेप बनाने के लिए रूपए खर्च किया, परंतु पंचायत द्वारा घटिया किस्म के नाडेप बनाए गए। ऐसे नाडेप जो कि निर्माण के कुछ ही दिनों बाद टूट गए। ग्राम में निर्मित जितने भी नाडेप हैं। बो अधिकांश टूटे हुए और खराब किस्म के है। नाडेप के खराब होने के चलते गंदगी सड़क पर फैल रही है। गांव के लोग भी उन्ही टूटे फूटे नाडेप में कचरा फेंक रहे हैं। कुछ लोग तो नाडेप के पास ही कचरा डाल देते हैं। इससे कचरे का अंबार लगा हुआ है। कई ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को इस अव्यवस्था से अवगत कराया परंतु उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता। लापरवाही का आलम बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। पूरानी पंचायत के पीछे स्कूल जाने रास्ते पर भी नाडेप टूटा हुआ है कचरे से बदबू आने लगी है।जहा कचरा पड़ा है, वहा लोगों के घर भी बने हैं। ऐसे में ग्रामीणों को संक्रमण बीमारी का खतरा मंडरा रहा है।राहगीर भी कचरे की बदबूदार दुर्गंध से परेशान होते है। ग्राम पंचायत पालसोड़ा एक भी सफ़ाई कर्मचारी नही दिखाई देता है
*कई जगह कचरा डालने के लिए डस्टबिन नहीं बना रखा है*
पिपिलिया मार्ग पंचायत ने कचरा डालने लिए कूड़े दान नही बना रखा है जिससे डस्टबिन नहीं होने के कारण प्रतिदिन घरों से निकलने वाला कचरा प्लास्टिक की थैलियां गांव के बाहर पिपलिया व्यास मार्ग सड़क किनारे फैल रहा है गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है कहीं नालियां जाम तो कहीं गंदगी के ढेर लग रहे पालसोड़ा में पूर्व सरपंच द्वारा वर्षा पुराना महिला शौचालय बना गया था जो सिर्फ नाम का रह गया जिसके आस पास आज अतिक्रमण भेंट चढ़ते दिखाई दे रहा है ऐसे ही हालत यह है कि जिसके आसपास कचरे की ढेर वह दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और महिला शौचालय खंडर नजर आ रहा है
——————————————————————-
*जनपद पंचायत द्वारा नही मिली कचरा गाड़ी*
*ग्रामीण अनुसार हर बार चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक पार्टियां के प्रत्याशी यहां वोट के बदले विकास करने की बात कह जाते हैं लेकिन वह सभी घोषणा अब तक कागजों में ही दबी हुई हैं। जिला जनपद पंचायत के द्वारा भी कई पंचायतों में कचरा गाड़ी दी गई थीं लेकिन ग्राम पंचायत पालसोड़ा की अनदेखी किया गया है*
————————————————————————
*सफ़ाई के आभाव में ये दिक्कते*
1 गांव में कई जगह कचरे ढेर
2 गांव बाहर नालियों में कचरा भरा हुआ
3 वार्ड पांच गली नालियों पानी सड़को बह रहा
4 सफ़ाई के आभाव में गांव की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है
5 कचरा गाड़ी नही होने ग्रामीणों कचरा डालने समस्या