समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 जुलाई 2023

============================
विकास की सौगाते लेकर आया है-विकास पर्व-मंत्री श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा विकास पर्व में मडावदा में 17 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
धामनिया में 13 लाख की सुदुर सडक का भूमिपूजन सम्पन्न
नीमच 21 जुलाई 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के गॉव मडावडा मेंविकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में 17 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्योका भूमिपजून किया और गॉव धामनिया में 13 लाख की लागत से बनने वाली सुदुर सडक काभी भूमिपूजन किया। इस मौके पर श्री अर्जुनमाली, श्री श्याम काबरा, स्थानीय पंचायत
पदाधिकारी, जनप्रनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।मंत्री श्री सखलेचा ने विकास पर्व में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा, कि विकास पर्व विकासकी सौगातें लेकर आया है। गॉव-गॉव में निर्माण कार्यो, विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजनकिये जा रहे है। उन्होने कहा, कि प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री श्री सखलेचा
ने कहा कि जावद क्षैत्र में सिंचाई सुविधाओं के विकास एंव विस्तार पर विशेष ध्यान दिया है।घर-घर नल से जल योजना के तहत घर-घर, गॉव-गॉव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना परभी कार्य प्रारम्भ हो गया है।
प्रारम्भ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारम्भ औरकन्याओं का पूजन किया। पूजा-अर्चना कर, विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपजून किया वशिलान्यास पटिटका का अनावरण किया। ग्रामीणों और स्थानीय पंचायत पदाधिकारियों ने मंत्री श्री सखलेचा का पुष्पहारों से स्वागत किया।
====================
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 21 जुलाई 2023, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा राजस्वपुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत पिपलीखेडा तहसील सिंगोली निवासी रानू ऊर्फ राधिका कीमृत्यु जहरीले जानवर (सांप) के काटने से हो जाने पर, मृतका के वारिस पिता रोशन पिता मानसिंह बंजारा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=====================
चार कॉलोनाईजर्स को कालोनी विकास अनुमति जारी
नीमच 21 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.नगर पालिका अधिनियम-1956,न.पा. अधिनियम-1961.म.प्र.नगर पालिका (कालोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण (निर्बधन) तथाशर्त) नियम-1998 के तहत आवेदक, कॉलोनाईजर श्री अशोक पिता श्री कशमीरीलाल अरोरा कोम.प्र.नगर पालिका कॉलोनाईजर रजिट्रेशन नियम-1998 एवं संशोधित 2022 के अन्तर्गत कस्बानीमच सिटी स्थित भूमि सर्व नम्बर 384/2 रकबा 0.584 में से रकबा 0.565 हेक्टर. भूमि परआवासीय प्रयोजन हेतु कॉलोनी शुभ मंगल-6 को विकसित करने की सशर्त अनुमति जारी की गई
है।
इसी तरह कालोनाईजर महावीर एग्रीटेक एलएलपी नीमच के श्री मोहन पिता झमटमल मेघनानी को नीमच सिटी स्थित भूमि सर्वे नंम्बर 370/2 कुल रकबा 5.244 हेक्टयर में सेरकबा 2.715 हेक्टयर. भूमि पर आवासीय प्रयोजन हेतु कालोनी शुभ मंगल-2, नीमच सिटीस्थित भूमि सर्वे नंम्बर 370/2 कुल रकबा 5.244 हेक्टयर. में से रकवा 2.505 हेक्टयर भूमिपर आवासीय प्रयोजन हेतु कालोनी शुभ मंगल-3 , कालोनाईजर मंगलयान रियल एस्टेट नीमच
श्री मोहन पिता झमटमल मेघनानी को नीमच सिटी स्थित भूमि सर्वे नम्बर 385/2 कुल रकबा0.393 हेक्टयर. पर आवासीय प्रयोजन हेतु कॉलोनी शुभ मंगल-4 को विकसित करने की सशर्त अनुमति जारी की गई है।
====================
जिले में 25 जुलाई से संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा का आयोजन
नीमच 21 जुलाई 2023, प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 12 जुलाई 2023 सेसंत शिरोमणी रविदास जनजागरण यात्रा 25 जुलाई से 12 अगस्त 2023 तक आयोजित कीजा रही है। इस यात्रा के दौरान संत शिरोमणी रविदास मंदिर निर्माण के लिए मिटटी एंव जलका संग्रहण किया जाकर, जनजागरण अभियान चलाया जावेगा।
नीमच जिले में यह यात्रा 25 जुलाई को नीमच सिटी से प्रारम्भ होकर, प्रात: 11 बजेफोरजीरों भारतमाता चौराहा नीमच पहुंचेगी। जहा जन सवांद होगा। यह यात्रा नीमच नगर,कनावटी, बरूखेडा, भोलियावास, धनेरियाकला, गिरदौडा, मुण्डला, भाटखेडा, पालसोडा, जावी , हरवारहोते हुए, जीरन पहुंचेगी।
प्रथम दिवस की उक्त यात्रा में संत महामण्डेलश्वर श्रीसुरेशानन्दजी शास्त्री एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से भाग लेगें।संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा 25 जुलाई 2023 को नीमच से प्रारम्भ होकर,दोपहर एक बजे मोरवन पहुंचेगी जहां जनसंवाद होगा। जावद क्षेत्र में यह यात्रा मोरवन,सरवानिया महाराज, जावद, अरनियामामादेव, गोठला, समेल, डीकेन, ढाबा, एंव ढाबी, पहुंचेगी।जावद क्षैत्र में आयोजित इस यात्रा में संत श्री हरिओमशरणदासजी महाराज, डाकोरखालसा, एंव
स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगें।
संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा 25 जुलाई 2023 को मोरवन से दोपहरप्रस्थान कर, शाम 5 बजे मनासा पहुंचेगी जहां जनसवांद होगा। यात्रा में पण्डित प्रसन्न राघवशास्त्री जी एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगें। यह जनजागरण यात्रा द्वारकापुरी धर्मशाला
मनासा में रात्रि विश्राम करेगी। मनासा क्षैत्र में प्रथम दिन 25 जुलाई 2023 को मनासा,भाटखेडी, पडदा, कंजार्डा , कुकडेश्वर, घोटापिपलिया, बर्डिया, नलखेडा, आंत्रीमाताजी,देवरीखवासा, बरथून, एंव दुर्गपुरा, का भ्रमण करेगी तथा 26 जुलाई 2023 को प्रात: 10बजे नारायणगढ जिला मन्दसौर के लिए प्रस्थान करेगी। जन अभियान परिषद द्वारा अधिकाधिक ग्रामीणों, संतजनों, स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संत शिरोमणी श्रीरविदास मंदिर निर्माण के लिए मिटटी एंव जल संग्रहण, तथा जनजागरण यात्रा में सहभागिता निभाने का आव्हान किया गया है।
========================
जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता एवं नगद में उर्वरक विक्रय के लिये 4 केंद्र स्थापित
नीमच 21 जुलाई 2023, जिले में खरीफ मौसम में किसानों के लिये सहकारिता एवं निजी क्षेत्र
के माध्यम से रसायनिक उर्वरक, खाद वितरण के लिये पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में पर्याप्त
खाद भंडारण है तथा आगामी दिनों में उर्वरक की निरंतर आपूर्ति के लिये यूरिया उर्वरक
की 01 रेक लगने वाली है। यूरिया उर्वरक की गढेपन, कोटा (राज.) संयंत्र से बॉय रोड से भी
उपलब्ध हो रहा है। जो किसान समितियों के सदस्य नहीं है या समिति के डिफॉल्टर
किसान, निजी विक्रेताओं के अतिरिक्त जिले में स्थित विपणन संघ के डबल लॉक केंद्रों तथा
म.प्र. स्टेट एग्रो नीमच से नगद में खाद जमीन संबंधित दस्तावेज (भू-अधिकार पुस्तिका) आधार
कार्ड की फोटोकॉपी लेकर निर्धारित केंद्रों से आवश्यकता अनुसार खाद ले सकते है।
उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई ने बताया कि किसान भाई जिला विपणन संघ, डबल
लॉक केंद्र, ग्वालटोली पानी की टंकी के पास नीमच, डबल लॉक केंद्र मंडी प्रांगण जावद, डबल लॉक
केंद्र सावन कुंड, सांची प्लांट के पास मनासा एवं म.प्र.स्टेट एग्रो कृषि उपज मंडी प्रांगण, नीमच
से नगद में खाद क्रय किया जा सकता है।
======================
ओव्हर लोड वाहनों की जांच के लिए दल गठित
नीमच 21 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में
पत्थर, गिट्टी, मोर्रम, बालूरेत आदि के ट्रक, ट्रेक्टर, डम्पर ओवरलोडिंग (ट्रक, ट्रेक्टरों में पटिये
आदि लगाकर) होकर बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन के गुजरते रहते हैं, जिससे सड़क भी खराब
होती है और सड़क पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
इसी प्रकार की कई शिकायतें प्रति मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाली जनसुनवाई
में भी आवेदकों द्वारा की जाती रही है।
कलेक्टर ने उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में एक दिन आकस्मिक रूप से
निरीक्षण करने अधिकारियों का दल गठित किया गया है। इस दल में जिला खनिज
अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को
शामिल किया गया है। यह दल सप्ताह में एक दिन आपसी सामंजस्य कर संयुक्त रूप से भ्रमण
करेंगे तथा उपरोक्तानुसार वाहनों की जांच के दौरान स्थिति पाई जाने पर उपरोक्त अधिकारी
अपने- अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत समस्त बिन्दुओं पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। यह
आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
==============================
डिजीटल शिक्षा के क्षेत्र में जावद मॉडल को सभी ने सराहा है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने धामनिया में विद्यार्थियों से किया संवाद
नीमच 21 जुलाई 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान ओर प्रौद्योगिकीमंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने, स्कूल चले हम अभियान के तहत शुक्रवार को जावद क्षैत्र केशासकीय माध्यमिक विद्यालय धामनिया पहुचंकर, विद्यार्थियों से संवाद किया। इस मौके परविद्यार्थियों से मंत्री श्री ने सखलेचा ने संवाद करते हुए कहा, कि आज का युग डिजीटल शिक्षाका युग है। जावद क्षैत्र के विद्यालयों में ए.आई. व एनीमेशन की अग्रेंजी अध्यापन की
ऑनलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही है। विद्यार्थी इन कक्षाओं के माध्यम से अध्यपनकरें। उन्होने कहा कि स्मर्अ बोर्ड के माध्यम से शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को लेपटॉप भीप्रदान किया जा रहा है।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षैत्र का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में देश केकिसी भी विद्यार्थी से पीछे ना रहे, यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होने विद्यार्थियों से चर्चाकर, विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, स्मार्ट कार्ड, कम्प्यूटर, लेपटॉप आदि के बारे मेंजानकारी ली। मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य तय कर, मन लगाकर पढाई करने कीसमझाईश दी, और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस मौके परसर्वश्री श्याम काबरा, अशोक सोनी, दिनेश अहीर, सतीश व्यास, अर्जुनमाली, जसवंत बंजारा, कचरूमल गुर्जर, सहित ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
=============================
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना की समीक्षा बैठक आज
नीमच 21 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज 22 जुलाई को दोपहर
12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना की प्रगति की समीक्षा
बैठक आयोजित की जा रही है। संबंधित जिला अधिकारियों को इस बैठक में जानकारी के साथ
उपस्थित होने के निर्देश दिए गये है।
==========================
समाज की बैठक में गाली-गलौच करने एवं झगडा करने पर दण्डित
नीमच। श्रीमती डॉ. रेखा मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा समाज की बैठक में समाज जनों के मध्य जोर-जोर से गाली-गलौच करने मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोपी रणवीरसिंह उर्फ गोपी पिता चरणसिंह सोनी, निवासी-नीमच को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं में दोषसिद्ध पाते हुए धारा 323 में न्यायालय उठने तक के कारावास एवं 500-500रू (कुल 1500रू) अर्थदण्ड से एवं धारा 294, 506 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 500-500रू (कुल 3000रू) अर्थदण्ड से इस प्रकार कुल 4500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री पारस मित्तल द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 5 वर्ष पुरानी होकर दिनांक 12.07.2017 की हैं, स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में स्वर्णकार समाज की बैठक चल रही थी, उसमें फरियादी धनसिंह वर्मा भी उपस्थित था और समाज के अन्य लोग भी सम्मिलित थे, बैठक में समाज जनों की आपस में बहस चल रही थी और बैठक में आरोपी रणवीर सिंह उर्फ गोपी भी उपस्थित था, बैठक के दौरान आरोपी अचानक उत्तेजित हो गया और फरियादी धनसिंह से बोला कि तुम नेता क्यों बन रहे हो और नंगी-नंगी गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर फरियादी के साथ थप्पडों से मारपीट करने लगा। फरियादी के लडकों सोनू, गजेन्द्र व वैभव द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की तब समाज के वरिष्ठ लोगो ने बीच-बचाव कर छुडाया तब आरोपी ने जाने से मारने की धमकी भी दी।
फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच केंट पर की गई। जहां आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 542/2017 पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अनुसंधान कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गय
प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कराकर फरियादी एवं उसके पुत्रों के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने, अश्लील गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी देने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। आरोपी द्वारा किये गये अपराध की गंभीरता को देखते हुए अभियोजन अधिकारी से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं में दोषसिद्ध पाते हुए धारा 323 में न्यायालय उठने तक के कारावास एवं 500-500रू (कुल 1500रू) अर्थदण्ड से एवं धारा 294, 506 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 500-500रू (कुल 3000रू) अर्थदण्ड से इस प्रकार कुल 4500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री पारस मित्तल, एडीपीओ द्वारा की गई।