
**********************”””******
ताल — शिवशक्ति शर्मा
समीपस्थ ग्राम पंथ पिपलोदा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ यादगार महोत्सव के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषो के आजादी के आंदोलन में योगदान को याद किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत पंथ पिपलोदा द्वारा सत्र 2022- 23 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पिपलोदा की सरपंच श्रीमती संगीताबाई गोविंद कुमावत द्वारा की गई तथा विशेष अतिथि कृष्णचंद्र सिसौदिया, मुख्य अतिथि दशरथ सिंह राठौर एवम उपसरपंच श्याम लाल खारोल रहे।कार्यक्रम में स्वागत भाषण और अतिथियों का स्वागत प्राचार्या श्रीमती सोनल कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के जन शिक्षक अशोक शर्मा, सुश्री सारंगी हटीला , संजय माली, राजू लाल , पृथ्वीराज गिरनारा, राजेश कुमावत, दीपक बैरागी आदि उपस्थित रहे|कार्यक्रम का संचालन श्याम वैष्णव एवं पंकज पोरवाल ने किया एवं आभार गोपाल डाबी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम पश्चात छात्र छात्राओं को मिठाई वितरित की गई।