शक्करखेड़ी में नल जल योजना की ग्राम वासियों को सुविधा के बजाय हो रही परेशानियां, गांव में स्वच्छता कि धज्जियां उड़ा रहा कीचड़

//////////////
बिशनिया। जहां एक और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर आवाहन किया जा रहा है वहीं कहीं गांव और शहर मोदी जी के इस आह्वान पर स्वच्छ और सुंदर बनते जा रहे हैं परंतु सीतामऊ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत शक्कर खेड़ी जागीर में गांव के मुख्य बाजार में इन दोनों कीचड़ पसरा हुआ है वहीं गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना में हर घर नल पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। विकास और व्यवस्थाएं होनी चाहिए है परन्तु यह विकास व्यवस्थाएं आमजनता के लिए परेशानी बन जाए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव में नल जल योजना के लिए गड्ढे खोदे गए उनके भराव को पूरा नहीं करने से ग्रामवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है।साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य भी घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर ठेकेदार के प्रति ग्राम वासियों में रोश जताया है।
गांव के बापूदास मांगीलाल डांगी जसवंत डांगी ने बताया कि जिम्मेदारों का नजरअंदाज या ध्यान नहीं होने से जल जीवन मिशन अंतर्गत जो गांव में कार्य किया जा रहा है वह घटिया निर्माण किया जा रहा है वहीं ठेकेदार द्वारा अधूरे काम छोड़कर दूसरे गांव में कार्य प्रारंभ कर दिया जिससे खोदें गड्ढे अधूरे होने से आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है वहीं गांव में स्वच्छता के बजाय चारों ओर कीचड़ पसरा हुआ है।