
****////******
मनासा।अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर संस्था बी.आर. फाउंडेशन की नीमच जिला महासचिव एवं एनएसएस स्वयंसेविका आयुषी अरोरा द्वारा महिलाओं की टोली बनाकर। मनासा नगर में घर-घर जाकर भगवान के नए मंदिर का फोटो, मंदिर का विवरण,और अयोध्या से रामलला के सम्मुख उदित किए हुए अक्षत्र के चार दाने देकर निवेदन किया गया। की 22 जनवरी को अपने पास के श्री राम मंदिर में एकत्रित होकर वैसा ही आनंद उत्सव मनाये जैसा अयोध्या में होगा।। साथी ही महिलाओं और आमजनमास से भी निवेदन किया गया। 22 जनवरी को सभी अपने घर पर दीप प्रज्ज्वलित करें।। वही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी लाइव प्रसारण के माध्यम से देखें।।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम श्री राम मंदिर मनासा में पूजा अर्चना करके की गई। वही मनासा नगर के विभिन्न कॉलोनीवासियों में आमंत्रण पत्र दिया।।