मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जनवरी 2024 शनिवार

 

राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 में दीक्षा नागोरे मंदसौर का करेगी प्रतिनिधित्व
मंदसौर। प्रतिवर्ष विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय युवा उत्सव’ का आयोजन महाराष्ट्र के नासिक में किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार देशभर के प्रतिभावान युवाओं को आमंत्रित कर युवा उत्सव का आयोजन कर रही है। उक्त कार्यक्रम  के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता में मंदसौर जिले से दीक्षा नागोरे का भी चयन किया गया है।
सक्षम युवा सक्षम भारत की थीम पर 12 से 16 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित युवा उत्सव में  देश भर से आए युवा अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए फूड फेस्टिवल, भाषण, नृत्य, गायन आदि विधाओं में हिस्सा लेंगे।

====================

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के स्वागत में मंदसौर बड़े बालाजी मंदिर पर होंगे भव्य आयोजन
बालाजी भक्त श्री राम मंदिर उद्घाटन दिवस को आनन्द महोत्सव के रूप में मनायेगें

मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदसौर पर 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को आनन्द महोत्सव के रूप में मनाते हुए बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टेण्ड पर पर भव्य आयोजन होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया की लगभग 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और यह सनातन भक्तों को समर्पित होगा। इसी खुशी के स्वरूप मंदिर समिति 22 जनवरी को प्रातः से संध्या तक उत्सव आनंद महोत्सव बनाया जाएगा। जिसमे हरिहर भक्त मंडल उज्जैन द्वारा सुंदरकांड व उद्घाटन के समय भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व बालाजी महाराज की भव्य शाही महाआरती होगी। महाआरती में ढोल धमाके आतिशबाजी व कई भव्य रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होंगे। तथा बालाजीं को 11 क्विंटल नुकती का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
मंदिर समिति ने सभी बालाजी भक्तों से आग्रह अनुरोध किया है कि उत्सव के इस अवसर पर सभी नगरवासी अपनी सहभागिता करते हुए 22 जनवरी को शाम को सभी अपने अपने घर पर 11 दीपक व विद्युत सज्जा करें।
समस्त भक्तजनों से 22 जनवरी को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील मंदिर समिति के विनय दुबेला, जितेंद्र व्यास, वर्दीचन्द कुमावत विनोद रूनवाल, दिनेश जोशी, हेमंत सुरा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी व समस्त सदस्यों द्वारा की गई।

 

=======================

स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा हम सभी को ऊर्जा से सराबोर करती है
जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न

मन्दसौर 12 जनवरी 24/ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल मन्दसौर में हुआ। इसमें जिले के सभी स्कूलों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, पार्षद, जिला अधिकारी एवं स्कूलों के छात्र छात्राएं उपस्थिति थे। जिले के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षा संस्थान पंचायतों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुभाष शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर भोपाल से कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को सभी ने देखा और सुना। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से हुई। सामूहिक सूर्य नमस्कार के अवसर पर मध्य प्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान जन गण मन हुआ। स्वामी विवेकानन्द एक ऐसी प्रेरणा थे, जिनके विचार आज भी हम सब को ऊर्जा से भर देते हैं। जो व्यक्ति अपने आप पर भरोसा करता है, उसकी मदद ईश्वर भी करता है। प्रत्येक नागरिक को शरीर और मन से
स्वस्थ होना चाहिये। शरीर को सशक्त बनाने का सबसे सशक्त माध्यम योग है। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करके योग के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वामी विवेकानन्द के बताये मार्ग पर चलना होगा। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम को अपनाना होगा और स्वयं को समाज और देश के लिये कार्य करने के बड़े लक्ष्य से जोड़ना होगा। योग हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग से जहां एक ओर
स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। योग से कई प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। सूर्य नमस्कार में योग के सभी आसनों का समावेश होता है।

==================
जिला स्तरीय रोजगार मेले में 86 युवाओं को मिला रोजगार

मन्दसौर 12 जनवरी 24/ जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन शासकीय आईटीआई मंदसौर में किया गया । जिला स्तरीय रोजगार मेले में शासकीय विभागों के साथ 14 कंपनियों ने भाग लिया । विभागों द्वारा शासन की योजनाओं के भी स्टॉल लगाए गए । जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की
योजनाओं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव आर्थिक कल्याण योजना,
आचार्य विद्यासागर योजना इत्यादि योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी दी । जिसे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके एवं दूसरों को भी रोजगार दे सकते है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिलाधिकारी एवं युवा
उपस्थित थे । कलेक्टर द्वारा विभागों एवं कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया । रोजगार मेले में 197 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया। जिसमें से 86 युवाओं को 14 कंपनियों ने तत्काल रोजगार प्रदान कर ऑफर लेटर प्रदान किया।

===================

राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक

मंदसौर 12 जनवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिले के नागरिकों को राजस्‍व विभाग अंतर्गत राजस्‍व न्‍यायालयों के माध्‍यम से सुगम, सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय प्राप्‍त हो इस हेतु राजस्‍व महाअभियान का आयोजन किया गया है। राजस्‍व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक
आयोजित किया जाएगा। जिसमें महा अभियान का उद्देश्‍य राजस्‍व न्‍यायालयों आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों नामान्‍तरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्‍ती इत्‍यादि का समय सीमा में निराकण नए राजस्‍व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्‍शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेंचुरेशन एव समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र, आधार से लिंकिग सहित राजस्‍व से संबंधित समस्‍याओं का निराकरण किया जाएगा। महाअभियान में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में राजस्व रिकॉर्ड का
वाचन, समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग, आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराना, आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, उत्तराधिकार नामांकन, सीमांकन, नक्शे में तरमीम किया जाना शामिल है। समस्‍त कार्यों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। महाअभियान के दौरान कार्यो की जिला स्‍तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जावेगी।

=================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 13 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 12 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 13 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम निपानिया अफजलपुर, कटक्‍या, माल्‍याखेड़ी एवं हेदरवास, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा आंत्रीखुर्द एवं अडमालिया, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा सेमलीशंकर, सुरजनाजूना, बरखेड़ा गंगासा
एवं बरखेड़ा लोया, जनपद पंचायत सीतामऊ में सगोर, मानपुरा, बारेखेड़ी एवं सेमली में भ्रमण करेंगी।

====================
श्री राम कथा पर आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री हनुमान लीला कार्यक्रम आज
मंदसौर 12 जनवरी 24/ पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि श्री राम कथा पर आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री हनुमान लीला कार्यक्रम का आयोजन आज होगा। श्री हनुमान लीला में भगवान हनुमान के जीवन के उपाख्यानों को 15 दृश्यों में प्रस्तुत किया गया। श्रीहनुमान लीला को भक्ति की लीला के रूप में देखना
चाहिये। भारतीय पौराणिक आख्यानों में सबसे बड़े भक्त के रूप में श्रीहनुमान जी का वर्णन अलग-अलग संदर्भों में आता है। अपने बाल्यकाल से ही श्रीहनुमान जी एक लीला की संरचना करते हैं, जिसमें वे सूर्य को निगलते हैं और देवता चिंतित हो जाते हैं। तब सभी देवता उपस्थित होकर श्रीहनुमान जी से प्रार्थना करते हैं
और अपनी-अपनी शक्तियां श्रीहनुमान जी को आशीष स्वरूप प्रदान करते हैं। श्रीहनुमान जी का चरित अलग-अलग देव शक्तियों को एक ही चरित में प्रतिस्थापित करने की लीला का आख्यान है। कहा जाता है कि श्रीहनुमान भगवान शिव के अवतार हैं और देवी पार्वती उनकी पूंछ हैं। जब भी श्रीहनुमान जी से किसी भी
तरह का दुर्व्यवहार आख्यान में आता है, जहां-जहां उनकी परीक्षा लेने और दंडित करने का किसी चरित के द्वारा प्रयत्न किया जाता है। तब देवी ही क्रोधित होकर अपने नाथ की रक्षा के लिये आगे आती हैं। पूंछ देवी और शक्ति का प्रतीक है। इन अर्थों में यह आख्यान, बहु भक्ति की अवधारणा को कितनी सहजता से प्रकट करता है।

======================

अनुसूचित जनताति पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास के आवेदन 31 जनवरी तक करें
मंदसौर 12 जनवरी 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एमपीटीएएससी पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास के नवीन एवं नवीनीकरण के आवदेन 31 जनवरी 2024 तक कर सकते है।

========================

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 16 को
मंदसौर 12 जनवरी 24/ सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र के तत्‍वाधान में बैंको के माध्‍यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीस जागरूकता शिविर का आयोजन
किया गया है। शिविर 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे वासुदेव औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान (आईटीआई) नारायणगढ़ में आयोजित की जाएगी।

==================

शिक्षा वित्तीय सहायता योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

मंदसौर 12 जनवरी 24/ भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जबलपुर द्वारा संचालित बीड़ी श्रमिकों के अध्ययनरत बालक/बालिकाओं के लिये नेशनल स्कारलशिप पोर्टल (NSP) पर छात्रवृति का लाभ लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक कर दी गयी है। हितग्राही पोर्टल पर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।

======================

दलौदा में हुए ट्रक और कार एक्सीडेंट

दलौदा में हुए ट्रक और कार एक्सीडेंट में दो व्यक्तियों की मौत होने की खबर है दोनो उदयपुर के डाक्टर बताए जा रहे हे कार सवार उज्जैन से उदयपुर जा रहे थे प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार कार की स्पीड ज्यादा होने से दलौदा पुरानी चौकी के सामने सुबह 5.30 बजे के आसपास स्पीड ब्रेकर पर ट्रक में जा घुसी ट्रक चालक कार को घसीटता हुआ चौपाटी तक ले उड़ा कुछ लोगो द्वारा ट्रक को रूकवाया और पुलिस को मौके पर बुलवाया। दोनों हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हे।

===================

नीमच जिले के लोगो ने मंदसौर जिले मे की पंचायती

झारडा हाट बाजार मे लगी खाक पंचायत -चले पत्थर,3 घायल

टकरावद:-नीमच जिले के केनपुरिया (लड़की पक्ष ) व शिवपुरिया (लड़का पक्ष ) वालों ने आज शुक्रवार को झारडा हाट‌ मैदान मे खाक पंचायत का आयोजन किया जहां फैसला होने के बजाय विवाद हो गया जिसमे विवाद के दौरान दोनों पक्षो मे पत्थर बाजी हुई जिसे देख अफरातफरी का माहौल हो गया व तीन चार लोग घायल हो गए पूर्व मे भी इस प्रकार की खाक पंचायतों मे विवाद हो चुके है तब से बिना प्रशासनिक अनुमति के खाक पंचायतो का आयोजन नहीं कर सकते फिर भी इस प्रकार की पंचायतें आयोजित होती रहती है।

=============

जे.टी.सी.एल में कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएँ, इन्दौर द्वारा तीन दिवसीय मेडिकल हेल्थ कैम्प का आयोजन
जावरा नया गाँव टोल रोड कंपनी प्रा0 लिमिटेड में दिनांक 9,10 एवं 11 जनवरी को तीन दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें पिपलियामंडी, नया गाँव एवं माननखेड़ा के कुल क्रमश: 80, 65 एवं 75 कर्मचारियों की जाँच की गई।
शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य जाँच, परामर्श और कल्याण पर सूचनात्मक सत्र प्रदान करना है। इस शिविर में कर्मचारियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, पल्स रेट एवं नेत्र दृष्टि की जाँच की गई।
इस आयोजन में डॉ. नरेन्दज् गुप्ता, डॉ. देवेन्दज् वर्मा, डॉ. केशव कटारे संयोजक डॉ. प्रदीप जोशी समेत उनके सहायक टीम के लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन में जावरा नया गाँव टोल रोड कंपनी प्रा0 लिमिटेड के जनरल मैनेजर श्री आर. मेघवाल, मैनेजर श्री गणेश विखे, मैनेजर श्री राकेश प्रजापति, ए.आर. विभाग के विभाग प्रमुख श्री राजीव मिश्रा एवं ए.आर. आॅफिसर श्री गौतम झा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें सप्रेम भेंट दिया गया। साथ ही मेडिकल टीम की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर कंपनी के क्रय पदाधिकारी श्री राकेश दूबे, लेखा अधिकारी श्री तम्मू सिंह, कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया समेत कंपनी के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

================]

मंत्री श्री विजयवर्गीय का नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के जनप्रतिनिधीयो ने स्वागत किया
मंदसौर । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मंदसौर नगर आगमन पर मंदसौर नपा परिषद के द्वारा उनका स्वागत किया गया । भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओ एवं जनप्रतिनिधीयो की गरिमामय उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में नपा के पार्षदगणो ने मंदसौर हवाई पटटी पर उनकी भव्य अगवानी की। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व सुवासरा विधायक श्री हरदिपसिंह डंग, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल कियावत, मुकेश काला, बाबुलाल चौहान, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द्र सारस्वत, सहित कई वरिष्ठ नेताओ की गरिमामय उपस्थिति में श्री विजयवर्गीय का मंदसौर हवाई पटटी पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, पूर्व नपाध्यक्ष व पार्षद राम कोटवानी, सभापतिगण निर्मला नरेश चंदवानी, निलेश जैन, दिपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती कौशल्या बंघवार, श्रीमती शांति दिनेश फरक्या, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, सुनिता नंदलाल गुजरिया, सुनिता भावसार,राकेश भावसार, दिव्या अनुुप माहेश्वरी, गरिमा हितेन्द्र भाटी, प्रमिला संजय गोयल, आशीष गौड, ईश्वरसिंह चौहान, विनय दुबेला, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, शेहजाद पटेल, बब्बन युसुफ गौरी, भावना जयप्रकाश पमनानी कमलेश सिसौदिया, प्रतिमा विक्रम भैरवे, दिपक गाजवा, भारती धीरज पाटीदार ने श्री विजयवर्गीय का माला पहनाकर व बुके भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारीगण राजेश पालीवाल, संजय गुरडिया, राजकुमार गुप्ता, राजेश नामदेव जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रितेश चावला, पूर्व जिला मंत्री हिम्मत डांगी, शिक्षाविद विक्रम भटनागर, पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय के द्वारा श्री विजयवर्गीय का स्वागà

=================

रामराज्य स्थापना यात्रा का नपा परिषद ने स्वागत किया
मंदसौर । शुक्रवार को मंदसौर आयी रामराज्य स्थापना यात्रा का गांधी चौराहा पर नपा पीिरषद के द्वारा स्वागत किया गया। महामण्डलेश्वर श्री मधुसुदनजी शास्त्री के नेतृत्व में मंदसौर जिले के सेमलिया ग्राम से अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रही है यह यात्रा शुक्रवार को मंदसौर आयी। इस यात्रा का नपा परिषद के द्वारा पुष्पावर्षा कर सवागत किया गया। यात्रा में शामिल संतगणो को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर नपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, पूर्व नपाध्यक्ष व पार्षद राम कोटवानी, सभापतिगण निर्मला नरेश चंदवानी, दिपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती कौशल्या बंघवार, श्रीमती शांति दिनेश फरक्या, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, सुनिता नंदलाल गुजरिया, सुनिता भावसार,राकेश भावसार, दिव्या अनुुप माहेश्वरी, गरिमा हितेन्द्र भाटी, प्रमिला संजय गोयल, आशीष गौड, ईश्वरसिंह चौहान, विनय दुबेला, सुनिल बंसल, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, शेहजाद पटेल, बब्बन युसुफ गौरी, भावना जयप्रकाश पमनानी कमलेश सिसौदिया, प्रतिमा विक्रम भैरवे, दिपक गाजवा, भारती धीरज पाटीदार ने श्री विजयवर्गीय का माला पहनाकर व बुके भेटकर स्वागत किया। स्वागत के अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारीगण राजेश पालीवाल, संजय गुरडिया, राजकुमार गुप्ता, राजेश नामदेव जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रितेश चावला, पूर्व जिला मंत्री हिम्मत डांगी, शिक्षाविद विक्रम भटनागर, पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय महिला नेत्री वदना भावसार, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, राजेश गुर्जर ने भी स्वागत किया ।

=============

युवा दिवस के अवसर पर पी.जी. कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2024 को क्रीडा विभाग, एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार प्रातः 09 बजे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा समेत समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गान के गायन के पश्चात सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।

कार्यक्रम के पश्चात एन.एस.एस. इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा “स्वामी विवेकानन्द : युवाओं की शाश्वत प्रेरणा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम स्थान पर राधिका बैरागी, द्वितीय स्थान पर तुलसी एवं तृतीय स्थान पर अंजू बैरागी रहीं। स्वामी विवेकानन्द के शिकागो भाषण पर आधारित विडियो क्लीप भी विद्यार्थियों को दिखाई गई।

युवा दिवस पर आयोजित व्याख्यान में जिला रेड रिबन क्लब काउंसलर श्री राजेश रजक ने विद्यार्थियों को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन की घटनाओं के बारे में बताते हुए उन्हें अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर ही युवा अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. स्वयंसेवक अर्पित परमार ने किया। तत्पश्चात् नासिक महाराष्ट्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थिति में  आयोजित हो रहें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024  के लाइव प्रसारण को भी दिखाया गया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा, एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, एन.सी.सी. अधिकारी प्रो. योगेश पटेल, क्रीडा अधिकारी श्री राजू कुमार समेत महाविद्यालय का स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

============

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवा दिवस मनाया

मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ग्राम रेवास देवड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवा दिवस मनाया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अतिथि ग्राम सरपंच अनिल सिंह देवड़ा द्वारा बच्चों को स्वामी विवेकानंद के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, पूर्ण कालिक दिलीप व्यास, विद्यालय के संचालक प्राचार्य जुगल किशोर कुमावत, तहसील संयोजक दिलीप चौधरी, तहसील सहसंयोजक गोविंद सिंह सिसोदिया द्वारा स्वामी विवेकानंद के बारे में बच्चों को बताया तथा स्वामी विवेकानन्द के बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की टीम में जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत, नगर संयोजक कमलेश नागदा, नगर सहसंयोजक सतीश बैरागी आदि उपस्थित रहे। यह संपूर्ण जानकारी जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत द्वारा दी गई।
====================

‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘‘ पर विधि महाविद्यालय में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर। स्थानीय श्री जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय में दिनांक 12 जनवरी 2024 को रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के पूर्व प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहनी एवं रेड रिबन क्लब के जिला समन्वयक डॉ. राजेश रजक उपस्थित रहे।
डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, विद्यार्थियों को अपने जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति सदैव तत्पर एवं तैयार रहना चाहिए। डॉ. राजेश रजक ने विद्यार्थियों को युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानन्द के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही ट्रस्ट सचिव श्री रघुवीरसिंह चुण्डावत द्वारा भी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि, आज का युवा ही राष्ट्र का भविष्य है।
स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्री कुणाल शक्तावत ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हेमलता चौहान ने किया तथा आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश कौशिक ने माना। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्री ईशान कौशिक एवं द्वितीय कु. विनिता वाघेला रही।
====

लायंस क्लब को स्व. श्री मंगल के नेत्रदान प्राप्त हुए

मन्दसौर। वरिष्ठ मंडी व्यवसाई श्री राधेश्याम मंगल के देहावसान होने पर उनके परिजनों ने लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से नेत्रदान कराया। उनके नेत्र उत्सर्जित लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने किए। नेत्रदान में समाजसेवी सुनील बंसल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
डॉ. मजहर हुसैन ने बताया कि लायंस क्लब को नेत्रदान-महादान प्रकल्प के तहत इस सत्र का यह नवां नेत्रदान प्राप्त हुआ है। आपने सभी से अपील की है कि सभी नेत्रदान का संकल्प ले जिससे किसी नेत्रहीन को नेत्र ज्योति प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर लायन सचिव प्रेम पाटीदार, सीए विकास भंडारी, आशीष मंडलोई ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं मंगल परिवार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}