राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मंदसौर बालिका टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

मन्दसौर। स्व. श्री पहलवान गुलाबनबी खान साहब की स्मृति में सातवीं ओपन राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 5 से 7 जनवरी तक इंदौर में आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की 13 टीमों ने क्रमशः जबलपुर, ब्रदर्स इंदौर, शहडोल, भोपाल, अटल इंदौर, नरसिंहपुर, मुरैना, बड़वाह, मंदसौर आदि टीमों ने भाग लिया। मंदसौर की टीम ने पहले मैच में ब्रदर्स क्लब इंदौर को सीधे सेटों में 0-2 व दूसरे मैच में बड़वाह को सीधे सेटों में 0-2 से पराजित कर ,मंदसौर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया, प्रतियोगिता के तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की बालिका टीम ने नरसिंहपुर को सीधे सेटों में 0-2 पराजित कर ,प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर टीम को तीसरे स्थान की ट्रॉफी व 5000 नगद रुपए दिया गया। मंदसौर की बालिका की टीम में दिव्यांशी गुप्ता , खुशी ग्वाला, रंजन कैथवास, चंचल सालवी, रितिका बैरागी, निशा वाघेला, हर्षिता, सलोनी, ममता, प्रार्थना वाघेला, निधि, विषिका आदि एवं कोच चयन माली थे ।
मंदसौर की बालिका टीम की इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री अनिल जी कियावत व वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबियॉ, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, त्रिभुवन कवीश्वर, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, रोहित शर्मा,अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, शैलेंद्र मसीही,अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, आशीष रेठा, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, नेहा सालवी कविता मेघवाल , नमन शर्मा, आकृति जैन, माधव जोशी,जानवी हाडा और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री बंसीलाल जी बोरीवाल ,पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री अशोक शर्मा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ,पी.जी कॉलेज दलौदा के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री महेंद्र शुक्ला , महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शांता व्यास, शा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उ. म. विद्यालय मंदसौर के व्यायाम शिक्षक श्री रघुवीर मालवीय व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठिया ने दी।