सबके राम सबमें राम का भाव लेकर सीतामऊ अंबेडकर बस्ती में घर घर किया अक्षत वितरण, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दिया निमंत्रण

सीतामऊ। नगर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि दृष्टि से तीन भागों में विभक्त किया गया जिसमें केशव बस्ती माधव बस्ती तथा अंबेडकर बस्ती बनाई गई। जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर बस्ती में लगभग 800 परिवार पेलेस गार्डन से काशी नगरी सनसिटी, कोटेश्वर कालोनी, कृष्णा कालोनी, साजिद कालोनी, खाती मोहल्ला तितरोद दरवाजा, प्रजापति मोहल्ला नीम चौक, दर्जी गली, ओदंबर घाटी गोवर्धन नाथ गली, नंदवाना गली पेशकार गली वार्ड 11 से लेकर वार्ड 15 का अर्ध भाग में निवासरत है। सभी परिजनों को भगवान राम के अयोध्या अपने धाम पधारने का अवसर मिले तथा सब पर राम कि कृपा बने इसी संकल्प के साथ ढोल ढमाके तथा अयोध्या से आए कलश को दर्शनार्थ लेकर बजरंग दल प्रखंड संयोजक सुनील शिवदाशिया, विकेश बड़ोदिया, लक्ष्मीनारायण मांदलिया, अरविंद जामलिया प्रमोद सवालिया,पिंकु, विकास जामलिया, महेश गुप्ता, दीपक घाटिया लोकेश शिवदाशिया चंदरलाल सुनवानिया आदि टोली द्वारा लेकर घर घर अक्षत चांवल वितरण कर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को आयोजित राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन का प्रात 11 बजे खातीं पंचायत के पास श्री चारभुजा नाथ मंदिर लाइव प्रसारण एवं महा आरती में सह परिवार पधारने का निमंत्रण दिया।