मंदसौर जिलासीतामऊ

मुक्तिधाम को सरपंच गिरजा कुंवर के नेतृत्व में बाउंड्रीवॉल के साथ पौधारोपण कर हरा-भरा करने का संकल्प

 

दलावदा।सीतामऊ जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी के सरपंच गिरजा कुंवर हनुमंत सिंह राठौर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत द्वारा वीरान पड़े मुक्ति धाम को संवारने का संकल्प लिया गया। मुक्ति धाम के बाउंड्री वॉल कर सीमा कायम के साथ ही पौधारोपण कर हरियाली में तब्दील करने का संकल्प लिया गया।

सरपंच प्रतिनिधि श्री हनुमंत सिंह मेरियाखेड़ी ने बताया कि वर्षों से विरान पड़े मुक्ति धाम का कायाकल्प करने का पंचायत द्वारा निर्णय लिया गया है । मुक्ति धाम के सर्वप्रथम बाउंड्री वॉल कर चारों ओर से सीमा संरक्षित किया गया। इसके पश्चात मुक्तिधाम में पौधारोपण का संकल्प लिया गया, जिससे मुक्ति धाम साल दो साल में हराभरा दिखाई देगा साथ ही मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के समय आने वाले नागरिकों के विश्राम के लिए सीमेंट कांक्रीट की कुर्सियां भी लगाई गई जिससे नागरिकों को बैठने में सुविधा मिल सकेगी।

प्राण वायु आक्सीजन के बिना जन जीवन अधुरा है ऐसे में जीवन में कितना भी कमा लो कितने भी बड़े बड़े बंगले गाड़ी घोड़े क्यों न कर लो एक दिन सबको वही जाना है इसलिए सभी सरपंचों को स्थानीय समाजसेवकों कि मदद से मुक्तिधाम को अच्छा बनाना चाहिए वहां पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए नागरिकों के बैठने की एवं उनके लिए छांव मिल सके जैसे वृक्ष लगाना चाहिए। जो बड़े होकर अच्छे छायादार पेड़ का रूप ले लें। स्वच्छ जल, बिजली कि व्यवस्था हो ।सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है जो पूरे प्रदेश में जारी है जीवन में वृक्ष की कितनी अहमियत है इसका अंदाजा आपको कोरोना काल में महसूस हुआ होगा इसलिए अधिक पौधे लगाए जहा भी जगह दिखे चाहे शासकीय हो या निजी पौधे जरूर लगाए यही आपके जीवन को सफल बनाते है जब अस्पतालों में आक्सीजन की जरूरत पड़ती है तब आपको में लाखो रुपए देने पड़ते है लेकिन एक मात्र वृक्ष है जो आपको लाखो रुपए की आक्सीजन नि शुल्क देते है इसलिए वृक्षों की रक्षा भी करे और अपने आसपास कटने से रोक अगर पेड़ खेत की मेड़ पर है तो उसे काटे नही ज्यादा से ज्यादा आपकी फसल ही खराब होगी पर जीवन नही होगा कई लोग फसल खराब होने के कारण अपने खेत की मेड़ पर खड़े हुए वृक्ष को काट देते है ऐसा भी नहीं होना चाहिए वृक्ष है तो जीवन है नही तो आप खुद जानते है क्या होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}