ईद उल फितर जश्न भाई चारे से मनाया गया एवं खुशहाली और तरक्की कि दुआ कि गई

ईद उल फितर जश्न भाई चारे से मनाया गया एवं खुशहाली और तरक्की कि दुआ कि गई
भावगढ़ – देश भर में आज ईद उल फितर जश्न मनाया गया इसी क्रम में गांव भावगढ़ में भी रविवार कि शाम को 7 बजे चान्द नजर आ गया था मुस्लिम कमेटी ने निर्णय लिया था कि सोमवार को सुबह ईद मनाई जाएगी सुबह 8 बजे सभी जामा मस्जिद पर एकत्रित होकर मुबारक मौके पर सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद मुबारक दी अमन सुकून खुशहाली और तरक्की कि दुआ कि गई ईद उल फितर सभी ने भाई चारे के साथ मनाई साथ ही इंसानियत का पैगाम फैलाया और एक-जुट होकर बेहतर समाज का निर्माण करे इसी बीच मौलवी साहब एवं कमेटी ने अल्लाह को याद किया ओर नारे तक़दीर अल्लाह हु अकबर कहा मुस्लिम कमेटी ने सभी के लिए अल्पहार कि व्यवस्था कि गई थी ईदगाह पहुंचे वहां पर नवाज अदा कि गई वहां से बस स्टेण्ड पहुंचे वहां पर सभी ने कलमे अदा कि फिर सभी पंचायत भवन होकर गडी वाली दरगाह पर पहुंचे वहां से पिपली चोक आजाद मोहल्ला शितला माता चोक होकर नए पीर दरगाह पहुंचे वहां से बरगद वाली दरगाह पहुंचे वहां पर चादर चढा कर कलमे अदा कि गई फिर सभी सदर बाजार होकर जामा मस्जिद पहुंचे चल समारोह में दलोदा तहसीलदार भावगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बघेल सबइंस्पेक्टर बलवीर सिंह यादव प्रधान आरक्षक नरेंद्र धनगर आरक्षक दशरथ धनगर आरक्षक धमेंद्र सिंह उपस्थित रहे।