विश्व हिंदू परिषद मन्दसौर विभाग बैठक सम्पन्न हुई, मल्हारगढ़ प्रखंड के कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

विश्व हिंदू परिषद मन्दसौर विभाग बैठक सम्पन्न हुई, मल्हारगढ़ प्रखंड के कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी
टकरावद (पंकज जैन )विश्व हिंदू परिषद मन्दसौर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मन्दसौर विभाग मंत्री अनूपाल सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में विभाग के जिले के एवम प्रखंड के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के कार्यक्रमो के विषय पर एवम आगामी कार्य योजनाओ पर चर्चा हुई,
मल्हारगढ़ प्रखंड से इन्हें मिली जिम्मेदारी-
जिसमें प्रखंड मल्हारगढ़ में प्रखंड मंत्री बद्रीलाल चौहान, सहमंत्री योगेश सुथार, प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज जैन, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख दशरथ धनगर,प्रखंड सह सेवा प्रमुख कपिल बैरागी, सह धर्म प्रसार प्रमुख किशन गुर्जर,प्रखंड कार्यकारणी में.. भेरूलाल गुर्जर, लखन जाट, दिनेश पाटीदार, दशरथ डांगी, लखन मालवीय को दायित्व सौपा गया
विभाग बैठक में जिला सहमंत्री निलेश जैन, प्रखंड उपाध्यक्ष गोवर्धनसिंह , प्रखंड सहसंयोजक गोपाल बैरागी, प्रखंड सहगोरक्षा प्रमुख पवन राव उपस्थित रहे।