भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई

======================
मंदसौर। भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री वी,ड़ी शर्मा , संगठन महामंत्री श्री हितानन्द, प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री डा सनवर पटेल प्रदेश अध्यक्ष श्री एम एजाज़ खान, भाजपा मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संजय मुरडिया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं मोर्चा जिला प्रभारी श्री अमजद पठान के मार्गदर्शन एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री इकबाल हुसैन बेली के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई।
उक्त बैठक में मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री इकबाल हुसैन बेली जी कहा की, प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बन गई है और अब बारी लोकसभा चुनाव की है इसलिए हम सभी को अभी से अपने मंडल के वार्डों, बूथों पर जनसंपर्क करना शुरू कर देना है और भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करना है।
मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं स्नेह संवाद सम्मेलन, मोदी मित्र कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री अमजद पठान ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह काम काजी बैठक रखी गई है एवं जो दो कार्य स्नेह संवाद सम्मेलन, मोदी मित्र कार्यक्रम मोर्चे को दिए गए है उन्हे जिले में प्रत्येक मंडल में करना अनिवार्य है जिसके लिए समस्त मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम की कार्य योजना बनाकर जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री को अवगत कराए एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम समाज के नवमतदाताओं को लेकर प्रदेश में 25000/25000 हजार कार्यकर्ताओं के दो सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य वक्ता श्री संजय मुरडिया ने कहा की मुस्लिम समाज के पिछड़े एवं गरीब तबके मुस्लिम पसमांदा समाज को लेकर स्नेह संवाद कार्यक्रम करना है जिसमे केंद्र सरकार, राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बतलाना है और अगर किसी पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उनके इनका तत्काल लाभ मिले ये सुनिश्चित करना है एवं समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए और क्या बेहतर प्रयास किए जा सकते है यह उनसे संवाद कर समझना है और समझना है। मोदी मित्र कार्यक्रम में मुस्लिम नव मतदाताओं को, मुस्लिम समाज जनों को मुस्लिम समाज प्रमुखों को केंद्र, राज्य की सभी योजनाएं एवं आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दिन प्रतिदिन मिलती रहे इसके लिए उन्हें नामो एप के माध्यम से जोड़कर मोदी मित्र कार्यक्रम करना है।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री द्वय श्री अजीजुल्लाह खान खालिद श्री मोहम्मद मेहमूद नागोरी , मोर्चा उपाध्यक्ष श्री नईम रहमानी , श्री सलीम रेडिमेट, श्री अखलाक रहमानी , श्री राशिद रोदेवाले , जिला मंत्री श्री एहसान शेख , श्री राजू ठेकेदार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री अफसर पठान , जिला कार्यालय मंत्री श्री अरशद मेव , जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीअफजल शाह , मंडल अध्यक्ष मल्हारगढ़ श्री एहसान मेव , मंदसौर ग्रामीण श्री लाला अजमेरी , मंदसौर दक्षिण श्री सादिक गामा दलौदा श्री सिद्धिक शाह, धुंधड़का श्री गुड्डू शाह सीतामऊ हाजी सद्दाम बेग , कयामपुर दिलावर पठान, गरोठ श्री नदीम बरकाती , भानपुरा श्री समीर खान , पीपलियामंडी श्री नबीनुर मंसूरी मंडल पदाधिकारी श्री इमरान मेव, जाफर शाह , श्री सद्दाम मंसूरी , श्री नसरू खान , श्री शाहरुख खान लाल , श्री इशाक अजमेरी , श्री बाबू रिजवी, श्री परवेज सुन्नी श्री रियाज मथरिया, श्री राशिद मथुरिया , श्री सलीम मलका , श्री साबिर पटेल , श्री रहमत फिटर, श्री महबूब शाह, श्री मुस्ताक मंसूरी ,श्री एहसान नियारगर , श्री सोहराब खान, श्री शकील कुरेशी, श्री अहमद नूर श्री रियाज जुर्राट, श्री शाकिर पठान श्री शाहरुख हुसैन श्री मुजफ्फर नियारगर, श्री आसिफ खान , श्री रिजवान खान , श्री शाहिद निजामी , श्री अकरम शेख , श्री रईस मेव , श्री अजहर अंसारी, श्री रिजवान पेंटर , श्री अज्जु नागोरीआदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोर्चा जिला महामंत्री श्री मोहम्मद मेहमूद नागोरी ने किया एवं आभार मोर्चा जिला महामंत्री श्री अजीजुल्लाह खान खालिद व्यक्त किया।