मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 दिसंबर 2023 मंगलवार

//////////////////////////////////

शहर का यातायात व्यवस्थित करने के लिए मुहिम शुरू

सब्जी विक्रेता नियत स्थान पर ही व्यवसाय करेंगे

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने शहर का निरीक्षण किया

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/ रतलाम शहर के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। शहर में कलेक्टर द्वारा सोमवार को भ्रमण कर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, एसडीएम श्री संजीव पांडेय तथा निगम आयुक्त सहित निगम अमला मौजूद था।

कलेक्टर ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बैठकर सब्जी विक्रय का व्यवसाय करने वालों को पूर्व में नियत छतरी पुल, त्रिवेणी तथा विनोबा नगर में स्थान दिए जाएंगे जहां बैठकर सब्जी विक्रेता अपना व्यवसाय कर सकेंगे। छतरी पुल स्थित फर्नीचर तथा अन्य विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़ा लिए जाने के दृष्टिगत उनकी सामग्री रखने की सीमा भी नियत की जाएगी। इसके अलावा शहर में अन्य सभी स्थानों पर जहां दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से आगे बढ़कर अतिक्रमण कर लिए गए हैं उनकी सीमा रेखा निर्धारण की जाएगी। इसके लिए प्रारंभ में नगर निगम द्वारा उद्घोषणा की जाएगी, इसके बाद सख्ती की जाएगी। सब्जी विक्रेताओं को नियत स्थान देने के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार त्रिवेणी, विनोबा नगर तथा छतरी पुल पहुंचे, साथ मौजूद अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

======================

विकसित भारत संकल्प यात्रा

रतलाम में रवीना चौहान, मोनिका भदोरिया आदि हितग्राहियों ने शासन की योजना से आई खुशहाली की जानकारी दी

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा रतलाम जिले में लगातार जारी है। विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहे हैं। साथ ही मौजूद हितग्राही मेरी कहानी मेरी जुबानी भी बयां कर रहे हैं जिसमें शासन की योजना से उनके जीवन में खुशहाली की दास्तान हितग्राहियों द्वारा बताई जा रही हैं।

रतलाम के बाजना बस स्टैंड पर आयोजित विकसित भारत यात्रा कैंप में शहर की रवीना चौहान, मुकेश कुमार, रीना रांनवे ने जहां प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले आवास द्वारा उनके परिवार के जीवन में आए सुख का बयान किया वही मोनिका भदोरिया ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मिले बगैर ब्याज के ऋण द्वारा अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने में मिली सफलता की दास्तान बयाँ की। सब्जी का विक्रय करने वाली सुनीता चौधरी ने डिजिटल ऑनलाइन लेनदेन के लिए प्राप्त सुविधा हेतु शासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री निर्मल कटारिया, केंद्र शासन द्वारा भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी ऑब्जर्वर श्री पवन कुमार, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री हेमंत राहोरी, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री के.के. सोनी आदि उपस्थित थे।

श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कहा कि केंद्र और राज्य शासन ने आमजन के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है जिससे लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। लाभ लेने वाले व्यक्ति अपनी सफलता की दास्तान स्वयं बता रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं के लाभ को पहुंचाना है।

इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय ऑब्जर्वर श्री पवन कुमार ने कहा कि केंद्र शासन की योजनाएं और उनसे लाभ लेने के लिए जागरूकता हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। अंतिम व्यक्ति तक  यात्रा का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों तक पहुंचे, सभी व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए केंद्र से वरिष्ठ अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में भेजा गया है। आपने आग्रह किया कि सभी व्यक्ति योजनाओं की जानकारी ले., अपना पंजीयन करवाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आधार कार्ड संशोधन शिविर, आयुष्मान कार्ड निर्माण तथा अन्य आयोजन किए गए जिनका लाभ आमजन द्वारा उठाया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रतलाम शहर के अलावा जिले के सभी विकासखंडो में प्रत्येक दिवस दो स्थानों पर कैंप आयोजित किया जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित करके स्थानीय व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जिले को प्राप्त प्रचार वाहनों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जा रहा है। शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कैंप में शासन की योजना से लाभान्वित हितग्राही अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबान से व्यक्त कर रहे हैं।

19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कैंप

19 दिसंबर को आलोट विकासखंड के ग्राम कराडिया, जमुनिया शंकर, विकासखंड बाजना के ग्राम करबला खोरा तथा गढीकटारा कला, विकासखंड जावरा के रिछा चांदा तथा कलालिया, विकासखंड पिपलोदा के मचून तथा कमलाखेड़ा, विकासखंड रतलाम के भदवासा तथा गुणावद, विकासखंड सैलाना के सालरापाड़ा तथा कोलपुरा में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा रतलाम शहर में 19 दिसंबर को प्रातः 1100 बजे से महलवाडा घंटाघर के सामने तथा दोपहर 300 बजे से त्रिपोलिया गेट पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

=================

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विभिन्न गतिविधियों के सुचारू रूप् से संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा निम्न अधिकारियों को दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जारी आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा को मेन पावर मैनेजमेंट, स्वीप प्लान, मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था, रैम्प निर्माण एवं ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था तथा अवकाश स्वीकृति का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राधेश्याम मण्डलोई को ला एंड आर्डर, वल्नरेबल मेपिंग, सिक्युरिटी प्लान, माडल कोड आफ कंडक्ट का पालन, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, निर्वाचन संबंधित समस्त कार्य, वोटर टर्न आउट, मतगणना एवं सारणीकरण, एक्सपेनडिचर मानिटरिंग के साथ ही कम्प्युटराईजेशन कार्य सौंपा गया है।

प्राचार्य शा. कला एवं विज्ञान श्री वाय.के. मिश्रा ट्रेनिंग मैनेजमेंट, डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान, श्रीमती प्रीति डेहरिया एक्सपेंडिचर मानिटरिंग, कार्यपालन यंत्री लोनिवि श्री अनुरागसिंह ईवीएम. व्ही.व्ही.पेट मैनेजमेंट, स्ट्रांग रुम, बेरिकेटिंग, फर्नीचर व्यवस्था, जिला पेंशन अधिकारी श्री एम.एल. लखनवी मतदान, मतगणना, जोनल आदि मानदेय, जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट, डमी बैलेट, ईटीबीपीएस मुद्रण, ईवीएम स्ट्रांग रुम व्यवस्था, मतपत्र संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व निर्वहन करेंगे।

सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव प्रेक्षकों से संबंधित कार्य, शराब बिक्री पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह मटेरियल मैनेजमेंट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रविन्द्र मिश्रा कम्युनिकेशन प्लान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान कम्प्युटराइजेशन, साइबर सिक्युरिटी, आईटी, ईएमएस पोर्टल, मतदान, मतगणना कार्मिकों तथा ईवीएएम संबंधी रेण्डमाइजेशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, मोबाइल बेस्ट जीपीएस ट्रेकिंग के कार्य, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक को शिकायतों का निराकरण, उपखण्ड स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर टीप के साथ प्रतिवेदन प्रेषित करना, शिकायत नस्तियों का प्रचालन, वोटर हेल्प लाईन, एनजीरएस, पीजीआर कार्य सौंपे गए हैं।

जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार तथा परियोजना अधिकारी श्री सुजीत मालवीय को ईटीबीपीएस, डाक मतपत्र, सर्विस वोटर, मैनेजर ई-गर्वनेंस श्री नरेन्द्रसिंह सोलंकी को युआरएल., साफ्टवेयर मैनेजमेंट, सीसीटीवी, वेबकास्टिंग, संचार व्यवस्था, सहायक परियोजना अधिकारी श्री सोहनसिंह ठाकुर जिला स्तरीय काल सेन्टर (कंट्रोल रुम), जिला पंजीयक श्री मो. युसूफ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र व्यवस्था, उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील सिंह वीडियोग्राफी मैनेजमेंट, अधीक्षक भू अभिलेख श्री एस.सी. वर्मा विद्युत वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनिल चंदेलकर चिकित्सा व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले पेट्रोल, डीजल एवं भोजन व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां. श्री गोविन्द भूरिया पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, संभागीय उपायुक्त सुश्री अलका डामोर मानक दर सूची तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रचार प्रसार हेतु जुलूस, सभा, वाहन, माइक आदि की अनुमति, निर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के दायित्व निर्वहन करेंगे।

====================

विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ नोगांवा कला एवं भारोडा में आयोजित हुई

जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये का प्रकल्प बताया

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  विकसित भारत संकल्प यात्राके अन्तर्गत रतलाम जिले में  रतलाम ग्रामीण क्रमांक 2 परियोजना  के तहत ग्राम नौगावांकलां एवं भारोडा में प्रचार रथ के माध्यम से जनजागृति एवं  आमजनो को लाभान्वित करने के लिये यात्रा का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष  श्रीमती साधना जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती  प्रेमलता माकल ने विकसित भारत संकल्प योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य सेवायें, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाये प्रदान करने के लिये प्रमुख योजनाओं एवं मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिये सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिये समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा है जो 26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा।

इस यात्रा का उद्देश्य लोगो को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है, तथा उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा एवं दिशा बदली है। जो हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है वे  आयोजित होने वाले शिविरों में आकर अपना पंजीयन करवाएं, योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सर्वप्रथम कन्या पूजन के बाद दोनों स्थानों पर कलश यात्रा निकाली गई तथा रथ के माध्यम से विडियों के माध्यम से उपस्थित जनो को प्रधानमंत्री का सन्देश एवं योजना के बारे जानकारी दी गई । इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी के प्रमाणपत्रों का वितरण भी लाभार्थियों को किया गया । तथा स्वास्थ्य एवं उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी  गई।

इस अवसर पर श्री बाबुलाल कर्णधार, श्री दिनेश धाकड, सरपंच भारोडा श्री लीलाराम चौहान, सरपंच श्री जितेंद्र मेलका, उपसरपंच श्री अन्तरसिंह, पंच श्री भारतसिंह, श्री नन्दकिशोर, ब्लाक समन्वयक श्री आशीष सोनी, पंच श्री देवीलाल धाकड, श्री राधेश्याम धाकड, श्री मोतीलाल के अलावा सुपवायजर रेखा व्यास एवं विष्णु चौहान, जनक शर्मा, कांता परमार, सहायिका दाखा, टमां कुंवर सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे ।

==================

जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसम्बर से

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  जिला प्रशासन रतलाम एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेलों एवं विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें 10 से 15 निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी।

रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, सेल्समैन, ट्रेनी, हेल्पर, एजेंट, लेबर, सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सुपरवाईजर, डेवलपमेंट मैनेजर, टेलीकॉलर, मैकेनिक आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन भर्तीयों में शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 से स्नातक एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है।

 रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसंबर को जावरा में प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक जनपद पंचायत परिसर जावरा में, 22 को रतलाम के शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में, 23 को पिपलोदा जनपद पंचायत में, 26 को सैलाना जनपद पंचायत परिसर में, 27 को आलोट जनपद पंचायत परिसर में तथा 28 दिसम्बर को बाजना जनपद पंचायत परिसर में आयोजन होगा।

 इच्छुक आवेदक उपरोक्तानुसार दिनांक, समय एवं स्थानों पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

===================

दिशा की बैठक 28 दिसंबर को

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  दिशा समिति की बैठक सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में आगामी 28 दिसंबर को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

=====================

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में 17 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जिले के सभी विकासखण्डों में प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतो में संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपस्थित कृषकों को तकनिकी सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य योजनांतर्गत मिट्टी के नमूने कैसे लेना तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के क्या-क्या फायदे होते है तथा मिट्टी में कौन-कौन से आवश्यक पौषक तत्व पाये जाते है आदि के बारे में विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिको द्वारा जानकारी दी जा रही है।

उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि साथ ही नेनो डीएपी एवं नेनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। साथ ही कृषकों को संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग केसे करना जिससे हमारी मिट्टी (जमीन) की भौतिक दशा लंबे समय तक उपजाऊ बनी रहे तथा आस-पास का वातावरण प्रदुशित न हो। कृषकों को फसल उत्पादन बढाने हेतु ड्रोन के माध्यम से फसल संरक्षण कम समय में व कम लागत में कैसे कीड़े एवं बीमारियों का बचाव किया जाता है आदि जानकारी ड्रोन के प्रदर्शन के बारे में दी जा रही है। इसके अलावा कृषकों को अच्छी गुणवत्तायुक्त व विषरहीत उपज प्राप्त करने के लिये कृषकों को प्राकृतिक खेती के क्या-क्या फायदे होते है, तकनीकी सत्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत काण्डरवासा में उपस्थित कृषकों को ड्रोन के प्रदर्शन के बारे में बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}