मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 मार्च 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////////////

शहर में फार्मर आईडी तथा ई केवाईसी के लिए शिविरों का आयोजन 7 मार्च से

 

रतलाम शहर में फार्मर आईडी तथा ई केवाईसी के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में शिविरों का आयोजन 7 मार्च से किया जाएगा

रतलाम 06 मार्च 2025/ एसडीएम श्री अनिल भाना ने बताया कि शासन के आदेश के पालन में आधार से आरओआर, खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सैचुरेशन, भूखंड, फार्म हाउस, आवासीय कालोनी एवं अन्य में प्रगति के लिए केम्प आयोजित कर योजना हेतु पटवारी का दल गठित किया गया है। गठित दल शिविर दिनांक के पूर्व आवश्यक तैयारी एवं मुनादी करवाकर लक्ष्य की सूची अनुसार कार्य निष्पादन करेंगे।

निर्धारित शिविरों के अंतर्गत 7 मार्च को निमंत्रण मैचिंग सेंटर के पास बजाजखाना पर् शिविर आयोजित होगा। 10 मार्च को राजरतन इलेक्ट्रिक के पास चांदनीचौक में शिविर आयोजित होगा। 11 मार्च को शेरानीपूरा जमात खाना, 12 मार्च को छाजेड़ धर्मशाला बाजना बस स्टैंड, 15 मार्च तथा 16 मार्च को शंकरगढ़ संजीवनी क्लिनिक तथा 17 मार्च को राम मंदिर अलकापुरी पर सिविल आयोजित होगा । उक्त समस्त शिविरों में रतलाम शहर, वीरीयाखेड़ी, खेतलपुर, राजगढ़, डोसी गांव, बंजली, बरबड ग्रामों के लिए कार्य किया जाएगा । शिविरों के लिए जो पटवारी तैनात किए गए है उनमें विजय क्षेत्रीय 98273 43843, कपिल चौबे 877032 9082, शिखा चतुर्वेदी 7828401971, राजेश रावल 7000 122190 शामिल है।

==================

कन्या महाविद्यालय में UG और MCom छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन

रतलाम 06 मार्च 2025/ महाविद्यालय जीवन का एक अहम हिस्सा होता है विदाई समारोह, जो विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक सफर के समापन पर सम्मानित करने का एक खास अवसर होता है। शासकीय कन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्नातक एवं एमकॉम की छात्राओं के लिए विदाई समारोह “सायोनारा” का आयोजन प्राचार्य डॉ मंग्लेश्वरी जोशी की अध्यक्षता में किया गया।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापको और महाविद्यालय के स्टाफ ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी एवं प्राचार्य, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ सुरेश चौहान, प्रो विनोद जैन व सभी विभागाध्यक्ष का स्वागत किया गया। तत्पश्चात हिमशिखा एवं तसनिया ने भाषण दिया। प्राचार्य ने पाने उद्बोधन में कहा कि विदाई सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है।उन्होंने छात्राओं को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय में बिताए गए समय की यादों को संजोने का संदेश दिया। साथ ही

पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेश कटारिया ने भी अपने शुभकामनाएं विडियो सन्देश के माध्यम से छात्राओं तक पहुचाई। छात्राओं ने समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए संगीत, नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राध्यापको की ओर से छात्राओं के लिए एक लघु वृत्तचित्र दिखाया गया जिसने महाविद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। छात्राओं ने अपनी यादों को साझा किया और अपनी कॉलेज लाइफ के कुछ खास लम्हों को सभी के साथ बाँटा। इसके अलावा, कॉलेज के प्राध्यापको ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल था, बल्कि महाविद्यालय में बिताए गए अच्छे समय की यादों को ताजगी से भरने का भी एक अवसर था। सभी ने मिलकर इस पल का आनंद लिया और महाविद्यालय के साथ अपने रिश्ते को सशक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. तबस्सुम पटेल रही। संचालन प्रो. प्रीती शर्मा एवं लावण्या जाट ने किया। इस अवसर पर डॉ. सरोज खरे, डॉ. बी. वर्षा, डॉ. सुप्रिया, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. अनामिका, डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. सिंदल, डॉ. दिवाकर भटेले, डॉ. सक्सेना, डॉ. स्नेहा पंडित,डॉ. नारायण विश्वकर्मा, प्रो. नीलोफ़र, प्रो. हारोड़, प्रो. गिरी, डॉ. दीप्ती, डॉ. निशा, निशांक जोशी व स्टाफ उपस्थित था।

===============

आइडियाज चयन में प्रदेश में तीसरे पायदान पर रहा रतलाम जिला

रतलाम 06 मार्च 2025/ इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2024-25 में पूरे प्रदेश मे रतलाम जिले के 133 नवाचारी आईडिया चयनित हुए और रतलाम जिला तीसरे स्थान पर रहा। 412 आईडिया के साथ छिंदवाडा प्रथम स्थान तथा 169 आईडिया के साथ सतना दूसरे स्थान पर रहा।

विदित है कि आईडिया अपलोड मे करने मे रतलाम जिला 4519 आईडिया अपलोड कर प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहा था।बच्चों में वैज्ञानिक सचेतना संचार करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों से डी एस टी के पोर्टल पर आइडियाज अपलोड करवाए जाते हैं।चयनित अवॉर्डी विद्यार्थी के बैंक खाते में मॉडल बनाने के लिए दस हजार रुपए जमा किए जाते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी पदेन नोडल अधिकारी इंस्पायर श्रीमती अनीता सागर ने सभी चयनित नवाचारी बाल वैज्ञानिको को बधाई देते हुए अपने मॉडल को अच्छे से निर्मित करने और प्रदर्शित करने के लिए शुभकामनायें दी। सहायक संचालक श्री राहुल मंडलोई, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी सह योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय ने चयनित बाल वैज्ञानिको को चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

=================

कन्या महाविद्यालय में UG और MCom छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन

रतलाम 06 मार्च 2025/ महाविद्यालय जीवन का एक अहम हिस्सा होता है विदाई समारोह, जो विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक सफर के समापन पर सम्मानित करने का एक खास अवसर होता है। शासकीय कन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्नातक एवं एमकॉम की छात्राओं के लिए विदाई समारोह “सायोनारा” का आयोजन प्राचार्य डॉ मंग्लेश्वरी जोशी की अध्यक्षता में किया गया।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापको और महाविद्यालय के स्टाफ ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी एवं प्राचार्य, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ सुरेश चौहान, प्रो विनोद जैन व सभी विभागाध्यक्ष का स्वागत किया गया। तत्पश्चात हिमशिखा एवं तसनिया ने भाषण दिया। प्राचार्य ने पाने उद्बोधन में कहा कि विदाई सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है।उन्होंने छात्राओं को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय में बिताए गए समय की यादों को संजोने का संदेश दिया। साथ ही

पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेश कटारिया ने भी अपने शुभकामनाएं विडियो सन्देश के माध्यम से छात्राओं तक पहुचाई। छात्राओं ने समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए संगीत, नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राध्यापको की ओर से छात्राओं के लिए एक लघु वृत्तचित्र दिखाया गया जिसने महाविद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। छात्राओं ने अपनी यादों को साझा किया और अपनी कॉलेज लाइफ के कुछ खास लम्हों को सभी के साथ बाँटा। इसके अलावा, कॉलेज के प्राध्यापको ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल था, बल्कि महाविद्यालय में बिताए गए अच्छे समय की यादों को ताजगी से भरने का भी एक अवसर था। सभी ने मिलकर इस पल का आनंद लिया और महाविद्यालय के साथ अपने रिश्ते को सशक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. तबस्सुम पटेल रही। संचालन प्रो. प्रीती शर्मा एवं लावण्या जाट ने किया। इस अवसर पर डॉ. सरोज खरे, डॉ. बी. वर्षा, डॉ. सुप्रिया, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. अनामिका, डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. सिंदल, डॉ. दिवाकर भटेले, डॉ. सक्सेना, डॉ. स्नेहा पंडित,डॉ. नारायण विश्वकर्मा, प्रो. नीलोफ़र, प्रो. हारोड़, प्रो. गिरी, डॉ. दीप्ती, डॉ. निशा, निशांक जोशी व स्टाफ उपस्थित था।

===================

आइडियाज चयन में प्रदेश में तीसरे पायदान पर रहा रतलाम जिला

रतलाम 06 मार्च 2025/ इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2024-25 में पूरे प्रदेश मे रतलाम जिले के 133 नवाचारी आईडिया चयनित हुए और रतलाम जिला तीसरे स्थान पर रहा। 412 आईडिया के साथ छिंदवाडा प्रथम स्थान तथा 169 आईडिया के साथ सतना दूसरे स्थान पर रहा।

विदित है कि आईडिया अपलोड मे करने मे रतलाम जिला 4519 आईडिया अपलोड कर प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहा था।बच्चों में वैज्ञानिक सचेतना संचार करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों से डी एस टी के पोर्टल पर आइडियाज अपलोड करवाए जाते हैं।चयनित अवॉर्डी विद्यार्थी के बैंक खाते में मॉडल बनाने के लिए दस हजार रुपए जमा किए जाते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी पदेन नोडल अधिकारी इंस्पायर श्रीमती अनीता सागर ने सभी चयनित नवाचारी बाल वैज्ञानिको को बधाई देते हुए अपने मॉडल को अच्छे से निर्मित करने और प्रदर्शित करने के लिए शुभकामनायें दी। सहायक संचालक श्री राहुल मंडलोई, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी सह योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय ने चयनित बाल वैज्ञानिको को चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}