सनातन धर्म का डंका पूरे विश्व मे बजने लगा है जिसमे दशनामी गोस्वामी की भूमिका सदैव अग्रणीय रही है-महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी

सीतामऊ मे दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर दशनामी गोस्वामी समाज द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक कलशयात्रा, जगह जगह हुवा भव्य स्वागत
भानपुरा पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ सहित बड़ी संख्या में संतगण हुए शामिल
सीतामऊ–सनातन धर्म का डंका आज पूरे विश्व मे बज रहा है,जन जन जागरूक हो रहा है और उस जाग्रति में सन्त समाज की भूमिका के साथ दशनामी गोस्वामी समाज की भूमिका सदैव अग्रणीय रही है हम भगवान शिव के पुजारी है सनातनी परम्परा को जीवंत स्वरूप में रखने व आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है ओर हमारे युवा भी धीरे आधुनिकता की अंधी दौड़ में परम्पराओं व रीति रिवाजों से दूर होते जा रहे है जो अनुचित है क्योंकि सनातन धर्म ध्वज वाहन का कार्य शेव अखाड़ों,,शंकराचार्य परम्पराओं ने हमे सोपा है आज सम्पूर्ण विश्व सनातन की राह पर अग्रसर हो रहा है और हम उसके पथ प्रदर्शक बने यह समय की मांग है उक्त वक्तव्य महामंडलेश्वर राष्ट्रीय सन्त मुकेशानंद गिरी महाराज उज्जैन द्वारा सीतामऊ नगर में दशनामी गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित दत्तात्रेय जन्मोत्सव निमित्त कार्यक्रम में कहेकार्यक्रम को जगदगुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठ स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ द्वारा भी सम्बोधित किया गया साथ ही मंच पर अनेक राष्ट्रीय सन्त महात्मा मण्डलेश्वर भी उपस्थित थे।।
सभा बौद्धिक से पूर्व सीतामऊ नगर में मोड़ी माता मंदिर से ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा सीतामऊ नगर में निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति के साथ समाजजनों व सन्तों ने भाग लिया,,पूरे नगर में अनेकों स्थानों पर ऐतिहासिक कलशयात्रा व शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया इससे पूर्व सीतामऊ नगर में इतना बड़ा सामाजिक धार्मिक आयोजन नही हुआ था। दशनामी गोस्वामी सीतामऊ मण्डल के बावन ग्रामों के मंडलों की कड़ी मेहनत से दत्तात्रेय जन्मोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन सफल हुआ जिसमें मन्दसौर,नीमच,रतलाम, उज्जैन,आगर,शाजापुर सहित अनेकों जिलों के समाजजन भी कार्यक्रम में उपस्थित होने पधारे थे।आयोजन समिति द्वारा सभी पत्रकारों,पुलिस प्रशासन व नगर वासियों का आभार व्यक्त किया गया।

भानपुरा पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ सहित बड़ी संख्या में संतगण हुए शामिल



