रेलवेकोटाराजस्थान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

कोटा, 20 सितम्बर। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन में कोटा रेल मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि कर्मचारियों को स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ने वाली पहलें भी शामिल करना है।

इसी क्रम में कोटा रेलवे स्टेडियम में आज एक खेलकूद लीग का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में कैरम, टेबल टेनिस एवं शतरंज जैसे तीन इनडोर खेल शामिल रहे, जिनमें कुल 28 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके अतिरिक्त एक विशेष क्रिकेट मैच का आयोजन कोटा रेल मंडल बनाम कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप के मध्य किया गया। इस मैच का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश द्वारा किया गया। रोमांचक मुकाबले में कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप की टीम विजयी रही।

सभी प्रतियोगिताओं का सफल संचालन मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक श्री मनोज कुलश्रेष्ठ के पर्यवेक्षण में किया गया। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों में उत्साह और खेल भावना देखने को मिली, जिसने स्वच्छता अभियान को सामाजिक एवं स्वास्थ्यपरक गतिविधियों से जोड़ने का अनूठा संदेश दिया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ के अंतर्गत कोटा मंडल में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, सफाई अभियान, मैराथन, वॉकथॉन, वृक्षारोपण, प्रतियोगिताएँ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती एवं सेवा दिवस के आयोजन के साथ संपन्न होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}