मंदसौरमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 07 जनवरी 2024

=======================
भागवत महापुराण मोक्षदायिनी है-.पाराशर
मंदसौर। भागवत महापुराण मोक्षदायिनी है भागवत को जीवन में उतरना चाहिए । भागवत के ज्ञान को मन मस्तिष्क में रखते हुए प्रभु की आराधना करना चाहिए साधना करना चाहिए भक्ति करना चाहिए क्योंकि यही जीवन का सार है यही जीवन का अध्याय महापुराण भागवत महापुराण जीवन जीना सिखाती है यह मोक्षदायिनी है हमें आत्मसात करना चाहिए।
 उक्त बात रिछाफंटा स्थित हनुमान मंदिर में भागवत आचार्य पंडित हरीश पराशर टंडन का द्वारा भागवत कथा के दौरान कही गई। श्री पाराशर ने कहा कि यह जीवन बंधनों से युक्त है और मनुष्य बंधन युक्त होकर भगवान की आराधना साधना भक्ति नहीं कर सकता है जीवन को पहचानने की आवश्यकता है जीवन में मोक्ष प्राप्ति के लिए बंधनों से छुटकारा पाना जरूरी है तभी भक्ति मार्ग पर चला जा सकता है भक्ति में बहुत शक्ति होती है और यही शक्ति जीवन के लिए नितांत आवश्यक है हरि नाम मां से बजाने पर जब अजामिल का उद्धार हो सकता है तो हमारा क्यों नहीं हो सकता है बस आवश्यकता इस बात की है कि हम आत्मा से अंतःकरण से भगवान को याद करें उन्हें पुकारे तभी वह आएंगे ।
इस अवसर पर विनोद माली पुष्कर  कुमावत, सुखदेव कुमावत योगेंद्र जोशी ,आंजना, मांगीलाल  सेतखेडी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

=================

नपा के पार्षदगणों के सम्मुख सीवरेज की प्रस्तावित डी. पी. आर. का प्रजेन्टेशन हुआ
दो चरणों में प्रस्तावित योजना, 204 करोड रू. का अनुमानित होगा व्यय, सुझावो को भी शामिल किया जाऐगा
मंदसौर। नगर के गंदे पानी की निकासी और बेहतरतरिके से हो, उसके लिये शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सीवरेज योजना बनायी गयी हैं। इसकी प्रारम्भिक डी. पी. आर, तैय्यार हुई है इस डी. पी. आर पर चर्चा हेतू कल पार्षदगणों के सम्मुख सीवरेज योजना का प्रजेन्टेंशन दिया गया। योजना की डी.पी.आर, तैय्यार करने वाले इंजीनियर अंकुर मिश्रा ने लगभग ढेड घण्टे तक नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमति नमृता प्रितेश चावला, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, जलकार्य सभापति श्री निशेष जैन व नगर पालिका के पार्षदगणों के सम्मुख डी. पी. आर. का प्रजेन्टेंशन दिया। इस योजना की प्रारम्भिक डी.पी.आर लगभग 204 करोडे़ रु. की तैप्यार की गयी है। प्रथम चरण में 160.29 करोड़ रु. एवं द्वितीय चरण में 42.82 करोड रू. योजना पर व्यय होना प्रस्तावित है। प्रथम चरण में मंदसौर नगर की घनी आबादी क्षेत्र में सीवरेज कार्य होगा। द्वितीय चरण में नगर के बाहरी हिस्से व शिवना नदी के दूसरी और में सीवरेज कार्य होना प्रस्तावित है। इस योजना में नगर के सभी 40 वार्डाे में सीवरेज लाईन (पाईप लाईन) के माध्यम से गंदे पानी की निकासी की जायेगी। मंदसौर नगर पालिका परिषद के पार्षदगणों को समक्ष डी.पी. आर. का प्रजेन्टंेशन हुआ और पार्षद गणों के द्वारा, जो सुझाव इस डी.पी.आर के सम्बंध में दिये गये उन्हें भी नपा परिषद यथासंभव डी. पी. आर. में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा।
इस बैठक में नपा परिषद् के आग्रह पर हुँडको के डॉयरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री प्रितेश चावला एवं नपा के पार्षदप्रतिनिधिगण भी शामिल हुये। इस बैठक में नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, पार्षदगण राम कोटवानी (पूर्व नपाध्यक्ष) कमलेश सिसोदिया, ईश्वरसिंह चौहान, सुनीता भावसार, शराफत शेख, सुनील बंसल, दिपक गाजवा, गोरर्धन कुमावत, रफत पयामी, गरिमा भाटी, शहजाद पटेल, भारती पाटीदार, आशिष गौड़, राकेश भावसार, विनय दुबेला, अनुप माहेश्वरी, हितेन्द्र भाटी, सुनीता गुजरीया, युसुफ गौरी, नन्दलाल गुजरीया कार्यपालन यंत्री पी.एस धारवे, उपयंत्री महेश शर्मा, एस.पी सिंह सहित कई पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
बैठक में हूड़को के डॉयवेटर श्री बंशीलाल गुर्जर ने प्रजेन्टंेशन पर कई सुझाव भी दिये, आपने कहा कि सीवरेज योजना में एस.टी.पी. अर्थात सीवरेज ट्रिटमेन्ट प्लॉट एसी जगह हो जहाँ पानी का ढलान नेचुरल हो ताकि पानी के भराव और अन्य समस्या नहीं आवे। सीवरेज प्लान्ट मे जो एस.टी.पी. से पानी उपयोग भी बेहतर तरीके से हो उसे भी प्लान मे शामिल करे। योजना की डी.पी. आर में मंदसौर नगर के नल कनेक्शनो में यदि टुट-फुट होती है तो उसका भी व्यय भी
शामिल किया जाये ताकि जलकार्य उपयोक्ता पर अनावश्यक खर्च बोझ नही पड़े। सीवरेज प्लान्ट में सीवरेज योजना डि.पी.आर हेतु जोे भी सुझाव आये उन्हें डी. पी. आर. में शामिल करने का पुरा- पूरा प्रयास करेगें तो बेहतर होगा।
नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर ने कहा कि अभी इस योजना की केवल प्रारम्भिक डी.पी.आर बनी है उसमे जो भी सुझाव पार्षदगणो व अन्य जनप्रतिनिधियों के आयेंगे उन्हें शामिल करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में कई पार्षदगणों ने भी अपने सुझाव रखे। संचालन सीएमओ श्री सुधीरकुमार सिंह ने किया।

==============

गरीब एवं पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाना तीर्थ यात्रा करवाने के समान : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम ढिकनिया एवं बाबूखेड़ा में शामिल हुए

मंदसौर 6 जनवरी 24/ मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा विकसित भारतसंकल्प यात्रा के दौरान मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम ढिकनिया एवं बाबूखेडा में शामिल हुए।यात्रा के दौरान दोनों गांव में आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिएशिविर लगाए गए।शिविर का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया।उसके पश्चात शिविर में स्कूल के नन्ही-नन्ही बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकिए गए।
शिविर के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि गरीब एवं पात्र व्यक्ति को शासनकी योजनाओं का लाभ दिलाना तीर्थ यात्रा करवाने के समान है। हर कमजोर व्यक्ति का ध्यानसरकार रखती है। उसकी हर संभव सरकार मदद कर रही है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विचारकिया है, हर परिवार को शुद्ध पानी मिले । शुद्ध पानी मिलाने से बीमारियों का प्रकोप कमहोता है, इसके लिए जल जीवन मिशन बनाया गया। हर गांव में काम चल रहा है। घर-घर मेंनल से पानी मिलेगा। बीमार होने पर इलाज के लिए अस्पताल बनाए गए। आयुष्मान कार्डबनवाया गया। जिससे बीमार व्यक्ति कहीं पर भी अपना फ्री में इलाज करवा सकता है। सरकारने हर मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति की है। प्रधानमंत्री ने पूरे हिंदुस्तान का विचार किया है।उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से महिलाओं के आंसू पोंछने का काम सरकार ने किया है।ऐसी एक नहीं अनेकों योजनाएं सरकार ने बनवाई है। भारत को विश्व गुरु के स्थान पर पहुंचनेके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही सभी लोग स्वच्छ भारत बनाने मेंसहयोग प्रदान करें। कचरा डस्टबिन में ही डालें। साफ सफाई में किसी भी तरह का संकोच नकरें। जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर से पहले गांव में मुनादी करवाए। गांववालों को पहले से ही जानकारी दें कि, शिविर के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ दियाजाएगा।
यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में पात्र व्यक्ति आवेदन करें। आवेदन का तुरंत मौके परनिराकरण किया जा रहा है। शिविर में मौजूद जिम्मेदार अधिकारी जितने भी पात्र व्यक्ति कीआवेदन आए हैं। उनको लाभ प्रदान करे। कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को उप मुख्यमंत्री श्री

देवड़ा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जिला एवंजनपद सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन,पत्रकार मौजूद थे।

हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई

भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत कीएकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक कर्तव्यनिभाने की शपथ दिलाई गई।

=================

विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 6 जनवरी 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया गयाकि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्‍या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी मेंप्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीयकार्य विभाग मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

===================
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्‍या हो तो 10 जनवरी तक सैनिक

कल्‍याण विभाग में प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 6 जनवरी 24/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्‍हेंकिसी प्रकार की समस्‍याऍं हो तो जिला सैनिक कल्‍याण विभाग में 10 जनवरी 24 तक पोस्‍ट, व्‍यक्तिगतउपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता मेंजिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की मीटिंग जनवरी 2024 में आयोजित करना प्रस्‍तावित है जिसमें इन समस्‍यापर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।

=================

सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर 8 जनवरी को मल्‍हारगढ़ में

मंदसौर 6 जनवरी 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा विकासखंड स्‍तरीय शिविर का आयोजनकिया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ में 8 जनवरी को, ग्राम पंचायत दलोदामें 9 जनवरी को, जनपद पंचायत मंदसौर में 10 जनवरी को एवं जनपद पंचायत भानपुरा 11 जनवरी कोप्रात: 11 बजे से 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्‍छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21 से37 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्‍ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकतेहै । कक्षा 10वी मार्कशीट की फोटो कॉपी, 1 फोटो एवं आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेश शुल्‍क 500 रूपये साथ लेकरआवे।

=================

विकसित भारत संकल्प यात्रा 7 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 6 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 7 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम रिण्‍डा, चिपलाना, राजाखेड़ी एवं सेतखेड़ी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा बही एवंबोतलगंज, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा भूण्डिया एवं बरखेड़ा नायक, शामगढ़ में झण्‍डा चौक शिव मंदिर

नगर, नगरी में वार्ड नं. 5 बस स्‍टेण्‍ड नगरी, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा रायपुरिया एवं अरन्‍याचारण,जनपद पंचायत सीतामऊ में साखतली एवं रावटी, देवरियाविजय एवं भैंसोला में भ्रमण करेंगी।

=============

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम बड़वन एवं धमनार होगें शामिल

मंदसौर 6 जनवरी 24/ संयुक्‍त कलेक्टर द्वारा बताया गया कि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 7 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे
ग्राम बड़वन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में शामिल होगें एवं दोपहर 2.30 बजे ग्राम धमनार में विकसित भारत संकल्प यात्रा में
शामिल होगें। तत्पश्चात शाम 4 बजे हड़किया खाल नीमच जिले में बालाजी दर्शन एवं सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

================

चौधरी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित भगवान आदिनाथ जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी से
शुभ मुहूर्त में हुआ पत्रिका लेखन का कार्य
मंदसौर। नगर के चौधरी कॉलोनी में श्री केशरिया आदिनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा भगवान श्री आदिनाथ का नवनिर्मित जैन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है जिसकी अंजनशलका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी सोमवार से प्रारंभ होगा। महोत्सव को पपू आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी मसा, पपू आचार्य श्री प्रसन्नचंद्रसागर सूरिश्वरजी मसा, गणिवर्य पपू आनंदचंद्रसागरजी मसा, साध्वीश्री मोक्षज्योति श्रीजी मसा, साध्वी श्री आदर्शज्योति श्रीजी मसा, साध्वीश्री आशयज्योति श्रीजी मसा, साघ्वीश्री आर्यज्योति श्रीजी मसा की पावन निश्रा प्राप्त होगी।  महोत्सव हेतु विगत दिनों शुभ मूहुर्त में पत्रिका लेखन का कार्य किया गया। जिसका लाभ सुरेश कुमार नाहटा परिवार ने लिया।
पत्रिका लेखन में रूपचांद आरधना भवन एवं अन्य श्रीसंघों के समाजजन सम्मिलित हुए जिन्होने पत्रिका लेखन का कार्य किया। महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी को महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा। 21 जनवरी रविवार को वर्षीदान का वरघोडा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला जायेगा। महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी सोमवार को होगा वहीं 23 जनवरी 2024 मंगलवार को द्वारोद्घाटन का आयोजन होगा।

=========

साइबर तहसील बनी किसानों के लिए फायदेबंद बिना लिए दिए होंगे नामांतरण बटवारा

जगदीश चंद्र चौहान

सीतामऊ- सीएम मोहन यादव की मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई साइबर तहसील जिसमे बिना लिए दिए हो जायेंगे नामांतरण बटवारा ऐसा पहली बार देखने को मिला हे जिससे किसानों एवं आमजन में खुशी छाई हुवी है माना जा रहा हे की अब जेसे ही किसान हो या व्यापारी जेसे ही रजिस्टार कार्यलय में रजिस्ट्री होगी उसी दिन रजिस्ट्री पेपर आन लाइन सायबर तहसील में सबमिट हो जायेंगे जिसमे समय सीमा अनुसार बिना क्रेता विक्रेता के नही जाने पर भी नामांतरण हो जायेगा 1 जनवरी 24 से सीएम मोहन यादव ने जनता के हितों को देखते हुवे मध्य प्रदेश के 43 जीलो ने ये सुविधा चालू की गई जिससे प्रदेश के किसानों में खुशी। जाहिर होती दिखाई दे रही हे रजिस्ट्री के दौरान ही प्रकरण नंबर सहित साइबर तहसील में दर्ज हो जायेगी वही क्रेता के मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जायेगा लेकिन साइबर तहसील में वही रजिस्ट्री जायेगी जिसमे विक्रेता द्वारा अपनी कृषि भूमि सर्वे नंबर का पूरा रकबा बेचने पर अगर मान लीजिए किसी क्रेता k पास 4 बीघा भूमि हे और सर्वे नंबर भी एक ही हे ऐसे में उसी नंबर में से अगर 2 बीघा बेची गई बाकी रही उस स्तिथि में वो रजिस्ट्री साइबर की बजाय सबंधित तहसील में ही जायेगी पूरी जानकारी के लिए बने रहिए अगले विस्तृत समाचार तक

=================

विकसित संकल्प भारत योजना
केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सरल व प्रभावी माध्यम बन रही —सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की
मंदसौर । सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गरोठ विधानसभा के ग्राम बाबुल्दा एवं गरोठ नगर में आयोजित शिविर में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से संवाद किया और केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को हित लाभ वितरित किया । सांसद गुप्ता ने कहा कि विकसित संकल्प भारत योजना केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सरल व प्रभावी माध्यम बन रही है। विकसित भारत संकल्प के साथ चलाये जा रहे इस महा-अभियान से सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और प्रतिदिन पात्र लोगों को मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सांसद गुप्ता ने गरोठ नगर के वार्ड नंबर 11 के निवासी श्री घनश्याम प्रजापति जिनका उपचार आयुष्मान भारत योजना के  अंतर्गत 470000 का उपचार हुआ है उनसे बैठकर उनका स्वागत किया l ज्ञात रहे की प्रजापति नगर में हाथ ठेला लगाकर अपना व्यापार करते थे ।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, मंडल अध्यक्ष सौदान गुर्जर, महामंत्री  प्रहलादसिंह हाड़ा, सरपंच कारूलाल पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष तूफान केवट सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}