मौसम के बिगड़े मिजाज से गांव शहर में जगह जगह लग रहे अलाव फसलों में भी नुकसान होने की बनी संभावना
सीतामऊ एक सप्ताह से मौसम के बिगड़े मिजाज से ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरों में ठंड से बचने के किए जगह जगह अलाव के सहारे आमजन सुबह से शाम तक बैठने को मजबूर वहीं ठंड के कारण प्रातः कला स्कूल में जाने वाले छोटे छोटे बच्चो को भी हो रही हे परेशानियां आमजन का घरों से निकलना भी भारी पड़ रहा है ऐसे में एक सप्ताह से शीत लहर के कारण फसलों में भी नुकसान होने से किसानों की चिंता बड़ने लगी हे किसानों का कहना हे की एक सप्ताह से धूप नही मिलने के कारण भी धनिया चने एवं हरी सब्जियो में भी नुकसान होता दिखाई दे रहा हे क्युकी फसलों को धूप मिलना भी जरूरी होता हे लेकिन एक सप्ताह से मौसम बिगड़ने के कारण फसलों में नुकसान होने की संभावना हो रही हे *किसान अशोक पाटीदार सुरजनी ने कहा आगे हरी करे सो भरी।