नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का बुढ़ा चोकी प्रभारी हुआ वर्दी के नशे में चूर

///////////////////////////////
अपनी लापरवाही पर परदा डालने के लिए फरियादी के साथ मारपीट कर मामला पहुंचा उच्च अधिकारियों के पास
पिपल्या जौध (मानसिंह डॉंगी) नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुढ़ा चोकी प्रभारी सत्येन्द्रसिंह भदोरिया अपनी वर्दी के नशे में चूर होकर चोकी मै अपनी परेशानी कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों के साथ ही मारपीट कर उनसे वसुली करने में लग गया है अब एसे में भला पीड़ित पक्ष कहां अपने न्याय कि गुहार लगाने जाए।
जानकारी अनुसार बुढ़ा चोकी क्षेत्र के गांव छायन निवासी अशोक पिता रामचंद्र ने अपनी पत्नी के गुमशुदा होने कि रिपोर्ट चोकी पर 29 नवंबर को दर्ज कराई थी कि मेरी पत्नी घर से काम पर जाने कि बोलकर कही चली गई है जिसका पता नहीं चल रहा है ईसको लेकर अशोक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी पर बुढ़ा चोकी प्रभारी गुमशुदा को ढुंढने में असफल हुए जिससे परेशान होकर अशोक ने सिएम हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जो चोकी प्रभारी को नागवार गुजरी जिसपर फरियादी अशोक को बुढ़ा चोकी पर बुलाया व उसके साथ मारपीट कर जेल में बंद करने कि धोस दि व फरियादी से पांच हजार रुपए लेकर छोड़दिया ओर बोला कि शिकायत उठा लेना नहीं तो बंद कर दुंगा।
इस पर चोकी प्रभारी का कहना है कि महिला उसके पिअर में है हमनें मारपीट नहीं करी है अगर किसी ने पेसे ले लिए हैं तो बैठकर मे वापिस करवा दुंगा दिक्कत वाली बात नहीं है
फरियादी का करवाया मेडिकल जानकारी अनुसार चोकी प्रभारी ने फरियादी के साथ मारपीट करने के बाद मल्हारगढ़ ले जाकर फरियादी का मेडिकल भी करवाया जिससे वो अपने आप को पाक साफ साबित कर सके कि मेने मारपीट नहीं करी जबकि फरियादी का कोई क्रिमिनल मामला नहीं था तो उसका मेडिकल कराने कि नोबत आखिर चोकी प्रभारी को क्यु पड़ी। व फरियादी के साथ मारपीट व वसुली करने को लेकर फिर अपने आप को पाक साफ साबित करने में लगा है।