22 जनवरी श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन नगर में नॉनवेज दुकानें रहेंगी बंद

//////////////////////////////
शामगढ़-मांस मछली अंडा पर नगर परिषद का डंडा,22 जनवरी को बंद रखे दुकानें आदेश जारी जैसा कि आप सभी को विदित है कि अयोध्या में 22 जनवरी को करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है l प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सनातन मर्यादाओं को कायम रखने के लिए नगर परिषद शामगढ़ द्वारा उसे दिन मांस मछली एवं अंडा को बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है l
इस हेतु नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है l इस आदेश के बाद में नगर परिषद की सीमा में प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मांस मछली एवं अंडा बेचना संभव नहीं होगा l
वहीं सीतामऊ में भी नप अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने 22 को भव्य उत्सव के रूप में मनाने और इस दिन नगर के मांस मछली अंडा इत्यादि नॉनवेज दुकानों को बंद रखने की बात कही है।
नगर परिषद ने अपना काम कर दिया है परंतु 22 जनवरी के दिन शराब की दुकान बंद रहती कि नहीं यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ऊपर निर्भर होगा l आपको बता दें कि 15 अगस्त 26 जनवरी एवं 2 अक्टूबर को ड्राई डे रहता है इस तरह का ड्राई डे 22 जनवरी को रहता की नहीं..??
ऐसे आदेश अभी तक कहीं देखने को नहीं मिला है यदि नॉन वेज की दुकानें बंद होती है तो कहीं ना कहीं शराब की दुकान भी बंद होनी ही चाहिए l