सुवासरा नगर परिषद सीएमओ कांच के कमरे हीटर कि गर्मी में रहने वाले को नहीं आभास ठंड का ?

=======================
मामला शहर में जगह जगह जलने वाले अलाव का!
सुवासरा- शहर में प्रति वर्ष ठंड में परिषद द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की जाती है किंतु इस बार नगर परिषद सुवासरा द्वार कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है आमजन अपने स्वय के व्यय से अलाव लजाए जा रहे हैं जब मिडिया आम जन से जानना चाहा कि सुवासरा नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था कि जा रही है या नहीं तब आम जन बताते हैं कि सीएमओ साहब तो कांच के कमरे व हिटर की गर्मी में रहते हैं उन्हें क्या पता कि ठंड कितनी गीर रहीं हैं ? यहां तक कि सुवासरा में रेन बसेरे की तक व्यवस्था नहीं है नगर परिषद द्वारा। सीएम ओ तो ठीक नगर परिषद के कर्मचारी तक ला परवाह है इस नगर परिषद में। क्या सुवासरा नगर परिषद के मुख्य अधिकारी कार्यवाही करेंगे इन लापरवाह कर्मचारी पर या इस ठंड से शहर के नागरिक एसे ही ठीकुरते रहेंगे