क्रिकेट मैत्रीक प्रतियोगिता एक दिवसीय आयोजन संघ शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य मे 4 अक्टूबर को

अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ द्वारा आयोजित किया जाएगा
सीतामऊ- खेल महोत्सव अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ के तत्वाधान में “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में विजयादशमी पर्व (अभिनंदन ट्रॉफी पुरस्कार) मेत्रीक क्रिकेट प्रतियोगिता एक दिवसीय आयोजन दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को श्री राम विद्यालय के खेल मैदान परिसर में प्रातः 11 बजे से आगंतुक अतिथियों जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य शुभारंभ किया जाएगा,
तत्पश्चात क्रिकेट प्रतियोगिता मैच आमंत्रित क्रिकेट टीमे, जनपद पंचायत सीतामऊ इलेवन, नगर परिषद सीतामऊ इलेवन, आर्मी इलेवन,समरसता इलेवन, पत्रकार इलेवन, भाजपा मंडल इलेवन,पुलिस इलेवन, मॉर्निंग क्रिकेट इलेवन, अन्य आमंत्रित क्रिकेट टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेले जाएंगे, उक्त खेल आयोजन को लेकर अभिनंदन खेल क्लब संयोजक विवेक सोनगरा ने आग्रह किया कि समस्त जनप्रतिनिधियों,शासन,प्रशासन, आमंत्रित क्रिकेट टीमें,खेल खिलाड़ीगण, पत्रकारगण, खेल प्रेमियों,से आग्रह है कि उक्त खेल आयोजन में पधारकर आनंदमय मैत्रीक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन में अवश्य सहभागी बने। सादर आमंत्रित है।