समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जुलाई 2024


व्यासपीठ पर स्वामी महेश चेतन्य महाराज ने कहा कि ,जिन्हें अपने मोहल्ले, गावँ, शहर में बने मंदिरों की मूर्तियों में श्रीराम, श्रीकृष्ण व शिव के दर्शन नहीं होते हैं ,वे बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ यात्राकर पहुंचते हैं वहाँ उन्हें भगवान के दर्शन नहीं हो सकते।
यंहा श्री शिवमहापुराण कथा का विश्राम शनिवार को होगा। यह जानकारी आचार्य पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री ने देते हुए बताया कि रविवार को प्रातः 9 बजे से श्री प्रत्यक्षेश्वर महादेव का पूजन, अभिषेक, संतो की समाधि पूजन आरती पश्चात संत विद्वानों के गुरु महिमा प्रवचन व संतो का पूजन सन्मान होगा । भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर,गुरुकृपा प्राप्त करें।
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुर्व से ही मंदसौर शहर को पवित्र नगरी के रूप में घोषित होने के बाद भी पुरे शहर में अवैघ मांस, मटन, मछली, बिक्री निरंतर जारी है। सावन माह के प्रति सोमवार को शहरीय क्षेत्र में मांस -मटन की दुकानों को पुर्णतः बंद रखा जायें्।
जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड द्वारा बताया गया कि मंदसौर शहर एक धार्मिक नगरी होकर मॉ शिवना किनारे विराजित विश्वविख्यात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर अब भगवान पशुपतिनाथ लोक का दर्जा प्राप्त होकर पुर्णतः धर्मिक नगरी बन चुका है। धार्मिक एवं पवित्र नगरी मंदसौर में इस वर्ष सावन के माह में प्रति सोमवारं मास मटन की दुकाने पुर्णतः बंद रखी जावें। सावन माह में धर्मिक कार्यक्रम श्री पशुपतिनाथ भगवान की पावन नगरी में होते है, जिसमें कई भक्तजन श्रद्धालु देश विदेश से भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिये आते है। ऐसे में हमारी इस पावन नगरी में जगह-जगह रोड़ किनारे मास-मटन की दुकानो से बहार से आए श्रद्धालुओं की धर्मिक भावनाओं को आहत पहुचती है। ज्ञापन देते हुए जय हिन्द ग्रुप संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ द्वारा निवेदन किया कि मध्यप्रदेश शासन की मंसा अनुसार भगवान पशुपतिनाथ की ख्याति विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो इसके लिये भोपाल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, जबलपुर जैसे प्रदेशों के बडे रेल्वे स्टेशन पर भगवान श्री पशुपतिनाथ के बैनर पोस्टर लगायें जाये।
मंदसौर। चेतन्य देव आश्रम,मेनपुरिया के संत परम्परा में जहां भी कथाएं व कीर्तन होता, नारायण देव की जय ““पशुपतिनाथ की जय“ सद्गुरु महाराज की जय“ के जयकारे बोले जाते हैं। यह विचार मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री ने व्यक्त किए। चेतन्य आश्रम मेनपुरिया में गुरुपूर्णिमा महोत्सव में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा प्रारम्भ पूर्व संक्षिप्त प्रस्तावना में समझाईस देते हुए बताया कि परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री प्रत्यक्षा नंदजी महाराज ने तो भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा व मन्दिर शिखर निर्माण में चारों ओर छह छह मूर्तियां कुल 24 अवतारों को स्थापित करवाया है। श्रीमद्भागवत कथा अनुसार 24 अवतारों का जन्म नारायण से ही हुआ है। नारायण देव की जय “जयकारा बोलने से ही 24 अवतारों का स्मरण हो जाता है। यह जयकारा आज भी चेतन्य आश्रम के पूजनीय संतजनों,विद्वानों,ओर भक्तों द्वारा उच्चारित किया जाता है।
========
शिक्षक संहिता के प्रसिद्ध ज्ञाता श्री रामकृष्ण नवाल को जन्मदिवस पर इष्टमित्रों ने दी मंगल शुभकामनाएं
मन्दसौर। अपने ज़माने की क्षेत्र में शिक्षा जगत की प्रसिद्ध हस्ती, शिक्षक जगत एवं शिक्षक नेताओं में मशहूर शख्सियतों में से एक, कर्मचारी एवं शिक्षक संहिता विधि-विधान के ज्ञाता एवं हमदर्द सहयोगी स्वभाव के धनी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रामकृष्ण नवाल का 86वां जन्मदिवस उनके अभिनन्दन नगर मंदसौर स्थित निवास पर उनके स्नेहीजनों एवं मित्रों ने धूमधाम से मनाया।
नपा स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अजीजुल्लाह खान ने बताया कि श्री नवाल शिक्षा जगत की उन शख्सियतों में से है जिन्हें शिक्षक संहिता का पूरी जानकारी सहित शिक्षक वर्ग अपनी हर समस्या के लिये उनके पास जाते रहे है और वह विधि अनुसार उसका समाधान भी निकाल देते है। श्री नवाल हमेशा से ही शिक्षा, शिक्षक व विद्यार्थियों के हित के लिये खड़े रहे है। उनका आशीर्वाद हमेशा सभी पर बना रहे इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्नेहीजन भी उपस्थित रहे।
===========
मंदसौर नपा को रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला पुरुस्कार
मंदसौर | नगर पालिका मंदसौर अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , गरीबी उपशमन समिति सभापति श्री रमेश ग्वाला जी ने बताया की नई दिल्ली में 18 जुलाई को उत्कृष्टता की और बढते कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आयोजित कार्यक्रम में नपा मंदसौर को दीनदयाल अन्त्योदय योजना –शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों में बेहतर कार्य करने हेतु स्पार्क अवार्ड माननीय श्री मनोहर लाल जी केन्द्रीय मंत्री आवासन और शहरी कार्य द्वारा इंडिया हेबिटेट सेंटर नई दिल्ली में प्रदान किया गया | नपा मंदसौर द्वारा शहरी आजीविका मिशन एवं पी एम स्वनिधि योजनाओं का नपा मंदसौर द्वारा सफल संचालन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है | नपा द्वारा रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बी.पी.एल. परिवारों के सदस्यों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 2 लाख रूपये तक का ऋण , स्वसहायता समूह की महिलाओं को10 लाख तक समूह ऋण और पी.एम.स्वनिधि योजना में पथविक्रेताओ को प्रथम चरण में 10 हजार रूपये ,द्वितीय चरण में 20 हजार रूपये एवं तृतीय चरण में 50 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जा रहा है | इच्छुक हितग्राही योजना में लाभ लेने हेतु निकाय की डे-एन.यू.एल.एम.शाखा में श्री अजय शर्मा(सिटी मिशन मैनेजर) से संपर्क कर पंजीयन करा सकते है |
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष के साथ गरीबी उपशमन समिति सभापति श्री रमेश ग्वाला,समिति के सदस्य श्री कमलेश सिसोदिया ,श्री गोवर्धन कुमावत और श्री अजय शर्मा सिटी मिशन मैनेजर ने पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया |
=============
डेंगू निरोधक गतिविधि अंतर्गत षासकीय हाईस्कूल
पानपुर में प्रष्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न
मंदसौर। शासकीय हाईस्कूल पानपुर में शासन की योजना अनुसार डेंगू निरोधक गतिविधि अंतर्गत प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के 112 छात्र, छात्राओं ने सहभागिता कर डेंगू जागरूकता की शपथ ली और डेंगू तथा मलेरिया बीमारियों से बचाव एवं कारणों को जाना।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि डेंगू निरोधक गतिविधि अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल पानपुर में प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। धुंधडका ब्लाक के मलेरिया निरीक्षक एमएल गोड ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ को डेंगू जागरूकता की शपथ दिलाते हुए इसके बचाव एवं कारणों को समझाया। संस्था प्राचार्य एसके त्यागी ने बताया कि अपने घरों के आसपास एवं छतों पर जलभराव ना होने दें। उमंग हेल्थ एवं वेलनेस प्रभारी श्रीमती सीमा पाटीदार ने आभार माना।
=========
विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, करियर ऑप्शन के बारे में बताया
वात्सल्य पब्लिक स्कूल में आयोजित अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी
मंदसौर। वात्सल्य पब्लिक स्कूल और एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एमिटी अचीवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी प्रतिधियों ने विश्वविद्यालय में चलने वाले विभिन्न करियर ऑरियन्टेड कोर्सेज के अलावा वैल्यू एडेड कोर्सेज के साथ-साथ आर्किटेक्चर, बॉयोटेक्नोलॉजी, फूड सांइस, माइक्रोबॉयोलॉजी, डिजायन, ट्रेवल एंड टूरिज्म, फॉर्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, मॉस कम्यूनिकेशन, एप्लाइड सांइस, फाइन ऑर्ट, फैशन, लॉ, साइकोलॉजी, फिजियोथैरेपी, लिबरल ऑर्टस के बारे में और उनकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सेशन के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) एस.पी. पवार मौजूद थे। वात्सलय पब्लिक के प्राचार्य ने अपने विचार रखते हुए सेशन को ज्ञानवर्द्धक बताया और कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य में अपने प्रोग्राम चुनने में सहायता मिलेगी। विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विषयों जिनमें विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में होने वाले कोर्सेज एवं विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। सेशन के दौरान अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया जिसमें 12वीं बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रतिनिधि तरूण वैरागी और विजय कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों के लिए यह बहुत सुनहरा अवसर था जो एक ही स्थान पर विश्वविद्यालय के द्वारा पढ़ाये जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रम से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई।
============
पीएचई एवं जल निगम पेयजल के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करें
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 19 जुलाई 24/ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, पीएचई एवं जल निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि पीएचई एवं जल निगम पेयजल के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण किया जाए। अगर कोई ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।
पेयजल से संबंधित जितने भी कार्य हैं। प्रमाणीकरण के पश्चात ग्राम पंचायत को सुपुर्द करें। बैठक के दौरान विधानसभा वार पेयजल के कार्यों की समीक्षा की गई। जितने भी कार्य जो लंबे समय से अधूरे है। ऐसे कार्य को जल्द पूर्ण करें। पीएचई एवं जल निगम दोनों मिलकर समन्वय के साथ कार्यों को दुरुस्त करें। पेयजल संबंधी जितने भी कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों की निगरानी की जाए। पेयजल से एक भी गांव वंचित नहीं रहना चाहिए। पाइपलाइन डालने के दौरान जिन गांवों में सीसी रोड एवं नालिया खराब हुई है। उनको तुरंत दुरुस्त करें। कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए।
==================
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत देवडूंगरी स्थल पर 1 हजार पौधे लगाए गए
मंदसौर 19 जुलाई 24/ एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में लगातार चल रहा है। इस क्रम में आज देवडूंगरी स्थल पर राज्यसभा सांसद, कलेक्टर, पूर्व विधायक एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने 1 हजार पौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम में आम, बरगद, पीपल, नीम, शीशम, जामुन इत्यादि तरह-तरह के फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संतुलित होगा। इस तरह पौधे लगाने का कार्यक्रम पूरे जिले में लगातार चल रहा है। सभी स्थानों पर तरह-तरह के पौधे लगाए जा रहा है। पौधे लगाने के साथ-साथ इन पौधों को गर्मी की दिनों में पर्याप्त पानी मिले, इसकी भी उचित व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के बच्चे, पत्रकार मौजूद थे।
===================
जिले में अब तक 196.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 19 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 196.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 4.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 1.8 मि.मी., भानपुरा में 3.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 47.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 83.0 मि.मी., सीतामऊ में 147.8 मि.मी. सुवासरा में 266.0 मि.मी., गरोठ में 215.7 मि.मी., भानपुरा में 216.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 115.0 मि.मी., धुधंड़का में 157.0 मि.मी., शामगढ़ में 305.2 मि.मी., संजीत में 229.0 मि.मी., कयामपुर में 217.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में 213.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1294.04 फीट है।
==============================
प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में मिले पुरस्कार, प्रदेश हुआ गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश को “स्पार्क अवार्ड सेरेमनी” में मिले 11 पुरस्कार
राज्य को 4 और अन्य निकायों को मिले 7 अवार्ड
मंदसौर 19 जुलाई 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को नई दिल्ली में “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” कार्यक्रम में सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनेलेटिकल रियलटाईम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) सेरेमनी में विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरस्कार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को मिली उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी प्रदेश के विकास में अनवरत समन्वित प्रयास से इसी तरह की उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू से नई दिल्ली में मध्यप्रदेश की ओर से प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई ने पुरस्कार प्राप्त किये।
“उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को कुल 11 अवार्ड प्राप्त हुए। इसमें से 4 अवार्ड मध्यप्रदेश राज्य को संपूर्ण भारत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये और 7 अन्य निकायों को विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश को पी.एम. स्वनिधि योजना में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (लोन परफार्मेंस-लार्ज स्टेट) और बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (इनोवेशन एण्ड बेस्ट प्रेक्टिसेस) दोनों ही श्रेणियों में प्रथम स्थान मिला है। इसी प्रकार डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में मध्यप्रदेश दो श्रेणियों में प्रथम स्थान पर है। इनमें “बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अंडर बेस्ट इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी” और “बेस्ट सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर” श्रेणी शामिल है। मध्यप्रदेश ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में देशभर में 11 लाख 95 हजार से अधिक ऋण वितरित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रदेश में पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना में 8 लाख 38 हजार स्ट्रीट वेंडर डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं। इन स्ट्रीट वेंडरों को करीब 21 करोड़ रूपये की केश राशि बैंक से प्राप्त हुई है। पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से वर्ष 2021 से 1 लाख 99 हजार ऋण प्रकरणों में राशि वितरित की गई। वर्ष 2022 में 1 लाख 70 हजार ऋण प्रकरणों में राशि वितरित की गई। वर्ष 2023 में 4 लाख 84 हजार ऋण प्रकरण में राशि वितरित की गई। वर्तमान में मध्यप्रदेश ने कुल लक्ष्य के विरूद्ध 101.26 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। मध्यप्रदेश में इस वर्ष सर्वाधिक प्रकरणों की स्वीकृति कर राशि का वितरण किया गया है। पीएम स्व-निधि योजना के तहत 10, 20 एवं 50 हजार रूपये के ऋण चरण वार पथ विक्रेताओं को स्वीकृत किये गये हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा किये गये बेहतरीन कार्य के लिये सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास विभाग को उत्कृष्ट कार्य के लिये मिलने वाले यह पुरस्कार सभी का मनोबल ऊँचा करेंगे और बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नगरीय निकायों को भी विभिन्न श्रेणियों में 7 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में ‘ऋण प्रदर्शन’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सारणी नगर पालिका परिषद को इसी श्रेणी में 1 लाख आबादी से कम जनसंख्या वाले नगरों में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। खरगौन नगर पालिका को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में ‘स्वनिधि से समृद्धि में उपलब्धि’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत जबलपुर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
डे-एनयूएलएम योजना के क्रियान्वयन के लिए सीधी को द्वितीय पुरस्कार, मंदसौर एवं इटारसी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। पीएम स्व-निधि योजना से लाभान्वित 2 शहरी पथ विक्रेताओं और 2 सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया।
=====================
राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिरकण के अध्यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 19 जुलाई 24/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबूलाल बंजारा भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। 20 जुलाई को मेलखेड़ा में सामुदायिक भवन में एक पौधा मॉं के नाम कार्यक्रम में शामिल एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 21 जुलाई को मेलखेड़ा से गांधीसागर उसके पश्चात झालावाड़ प्रस्थान करेंगे।
==================
समस्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में 21 और 22 जुलाई को मनाया जाएगा “गुरु पूर्णिमा उत्सव”
मंदसौर 19 जुलाई 24/ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव 21 जुलाई एवं 22 जुलाई को मनाया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. अनिल राजपूत ने बताया कि दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव में विविध सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। इसमें गुरु वंदना, संस्थान परिदृश्य, गुरु पूर्णिमा के ऐतिहासिक महत्व, गुरु-शिष्य परम्परा, शिक्षा में नैतिकता, योग और ध्यान, गुरु के आदर्श एवं शिक्षा में नवाचार आदि विविध विषयों पर वक्तव्य एवं चर्चा होगी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
डॉ. राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में सभी को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के “कुलपति” पद नाम को परिवर्तित कर “कुल गुरू” किए जाने के निर्णय से अवगत कराया जायेगा। प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा उनके सेवानिवृत्त और कार्यरत कुलगुरू/प्राचार्य/गुरूजन/शिक्षाविद् को समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समस्त शैक्षणिक संस्थाएं, संबंधित जिला कलेक्टर से समन्वय कर जिले के प्रबुद्ध नागरिक, गणमान्य व्यक्तिगण, गुरूजन एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमका आयोजन करेंगी।