
/////////////////////////////
भारत विकास परिषद मंदसौर द्वारा नेत्रदान संपन्न करवाया गया
भारत विकास परिषद मंदसौर द्वारा स्वर्गीय श्री दयाराम मजावदिया (सेवानिवृत शिक्षक) रामपुरा वाले के स्वर्गवास पश्चात शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया की प्रेरणा व उनके सुपुत्र इंजी. दिलीप जी व इंजी. दिनेश जी तथा परिवार की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य करवाया गया।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य डॉ. किशोर शर्मा द्वारा किया गया और नेत्र गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाये गए, जहां पर निश्चित रूप से दो लोगों को रोशनी प्राप्त होगी।
भारत विकास परिषद मंदसौर शाखा के अध्यक्ष अजय शर्मा, देवेंद्र कुमार मरच्या, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, दिलीप सेठिया ने उनके निवास सिद्धचक्र विहार पर पहुंचकर नेत्रदान संपन्न करवाया।
भारत विकास परिषद शाखा मंदसौर का इस सत्र का यह 2 रा नेत्रदान है। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत का इस सत्र का या 43 वां नेत्रदान है ।
भारत विकास परिषद परिवार ने मजावदिया परिवार का आभार माना एवं स्वर्गीय श्री दयाराम जी मजावदिया को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर नेत्रदानी मजावदिया परिवार को सम्मान-पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष मनोज मेहता, शाखा कोषाध्यक्ष नवीन चौधरी, जगदीश काला, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे । उक्त जानकारी प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल ने दी ।