मंदसौरमंदसौर जिला
वात्सल्य धाम के वृद्ध का बंसल ने परिजनों के साथ मिलकर किया अंतिम संस्कार

मुखाग्नि बंसल सहित बाहर से आए परिजनों ने दी
मन्दसौर। रेडक्रॉस द्वारा संचालित वात्सल्यधाम ने निवासरत एक वृद्ध का मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार विधि विधान से सुनील बंसल और बाहर से आए वृद्ध के परिजनों और वात्सल्य धाम की प्रभारी और बुजुर्गों द्वारा किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार वात्सल्य धाम में रात्रि में एक 70 वर्षीय वृद्ध कैलाश पिता रामलाल परिहार जो पिछले 6 माह से वात्सल्य धाम में निवासरत थे और स्वस्थ थे लेकिन जब सुबह शौच करने गए तो वापस नहीं आए जिसकी सूचना दूसरे वृद्धजन ने मौजूद चौकीदार को दी जिसने जाकर देखा तो कैलाश जी वही गिर गए थे जिसके बाद चौकीदार ने वहां मौजूद प्रभारी प्रियंका राजोरा को जानकारी दी जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, डॉक्टर ने कैलाश जी को मृत घोषित किया ।
जिसके बाद वात्सलयधाम प्रभारी प्रियंका राजोरा ने समाजसेवी, पार्षद सुनील बंसल को इसकी सूचना दी और वृद्ध का अंतिम संस्कार करने की बात कही,जिसके बाद सुनील बंसल ने नगरपालिका के जाकिर भाई को वात्सल्य धाम में शव वाहन भेजने के लिए कहा और अंतिम संस्कार का सभी सामान लेकर वात्सल्य धाम पहुंचे,जहां एक दो दूर के रिश्तेदार भी मौजूद थे जिसके बाद सुनील बंसल और वात्सल्य धाम प्रभारी और वृद्धजन शव वाहन के द्वारा वृद्ध कैलाश जी के शव को मुक्तिधाम लेकर पहुंचे जहां परिजन सहित सुनील बंसल के द्वारा विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और मुखाग्नि दी गई।
अंतिम संस्कार के दौरान प्रभारी प्रियंका राजोरा,सहायक प्रभारी कृष्णा बैरागी, वात्सल्य धाम में वृद्धजन, पत्रकार आशीष चावड़ा और मृतक वृद्ध के दूर के परिजन जिसमे जगदीश परिहार, मुकेश परिहार, राजेंद्र परिहार, दीपक परिहार (इंदौर), ललित सोलंकी, भूपेश सोलंकी(इंदौर), हर्षित परिहार, नरेंद्र गहलोत, राहुल सोनी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार वात्सल्य धाम में रात्रि में एक 70 वर्षीय वृद्ध कैलाश पिता रामलाल परिहार जो पिछले 6 माह से वात्सल्य धाम में निवासरत थे और स्वस्थ थे लेकिन जब सुबह शौच करने गए तो वापस नहीं आए जिसकी सूचना दूसरे वृद्धजन ने मौजूद चौकीदार को दी जिसने जाकर देखा तो कैलाश जी वही गिर गए थे जिसके बाद चौकीदार ने वहां मौजूद प्रभारी प्रियंका राजोरा को जानकारी दी जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, डॉक्टर ने कैलाश जी को मृत घोषित किया ।
जिसके बाद वात्सलयधाम प्रभारी प्रियंका राजोरा ने समाजसेवी, पार्षद सुनील बंसल को इसकी सूचना दी और वृद्ध का अंतिम संस्कार करने की बात कही,जिसके बाद सुनील बंसल ने नगरपालिका के जाकिर भाई को वात्सल्य धाम में शव वाहन भेजने के लिए कहा और अंतिम संस्कार का सभी सामान लेकर वात्सल्य धाम पहुंचे,जहां एक दो दूर के रिश्तेदार भी मौजूद थे जिसके बाद सुनील बंसल और वात्सल्य धाम प्रभारी और वृद्धजन शव वाहन के द्वारा वृद्ध कैलाश जी के शव को मुक्तिधाम लेकर पहुंचे जहां परिजन सहित सुनील बंसल के द्वारा विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और मुखाग्नि दी गई।
अंतिम संस्कार के दौरान प्रभारी प्रियंका राजोरा,सहायक प्रभारी कृष्णा बैरागी, वात्सल्य धाम में वृद्धजन, पत्रकार आशीष चावड़ा और मृतक वृद्ध के दूर के परिजन जिसमे जगदीश परिहार, मुकेश परिहार, राजेंद्र परिहार, दीपक परिहार (इंदौर), ललित सोलंकी, भूपेश सोलंकी(इंदौर), हर्षित परिहार, नरेंद्र गहलोत, राहुल सोनी मौजूद थे।