विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचा युवक बोला, मेरे आधार से महिला का फोटो हटा दो
सीतामऊ। जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पुरुष के आधार कार्ड में महिला की फोटो लगी हुई होने से वह किसी भी योजना का लाभ नही ले पा रहा। साथ ही वह अपने आधार को सुधारने के लिए दर दर भटक रहा पर कही से भी उसे समाधान नही मिल पा रहा, ऐसे में वह प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचा और अपनी समस्या अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों को सुनाई।
मामला सीतामऊ जनपद क्षेत्र के गांव चिकला का है जहां मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची, इस दौरान गांव के ही ईश्वर लाल पाटीदार पिता मेघराज पाटीदार नामक युवक के आधार बनाते समय ऑपरेटर की गलती से महीला का फ़ोटो लगा आ गया। अब वह उसे सुधरवाने के लिए भटक रहा है। महिला का फ़ोटो होने की वजह से पोर्टल अब उसे स्वीकृत नहीं कर रहा है। इस कारण उसका पंजीयन ही नहीं हो पा रहा। उधर आधार केंद्रों पर भी समस्या का हल नहीं होने पर उसे उचित जवाब नही दिया जा रहा। ऐसे में युवक ने अपनी समस्या को संकल्प यात्रा में आए पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह कोटडमाता व सरपंच गौरीशंकर पाटीदार सहित अधिकारियों को बताया। फिर भी मौके पर युवक की समस्या का हल नही निकल पाया, ऐसे में जनपद उपाध्यक्ष जिंतेंद्र सिंह चौहान ने युवक को आश्वस्त किया की उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा और शासन की योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा।