अयोध्या से आये कलश का साखतली मण्डल में हुवा वितरण

सीतामऊ-विश्व हिंदू परिषद सीतामऊ प्रखण्ड द्वारा अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मेरा गांव मेरी अयोध्या का ध्येय कर विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता देशभर मे घर घर अक्षत वितरण कर रहे है इसी कड़ी में साखतली मण्डल के रावटी, रावटा, सुरखेड़ा, हांदडी, कोचरियाखेड़ी आदि गांवो के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में अक्षत कलश वितरण किये गए जिसमे जिला सह प्रचार प्रमुख विट्ठल भावसार, विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, जिला मठ मन्दिर प्रमुख के श्याम पाटीदार, प्रखंड सत्संग प्रमुख पुष्करदास बैरागी, घनश्याम दास बैरागी बैरागी, कारूलाल पाटीदार ,मांगीलाल पाटीदार, गोविंद पाटीदार, सुरेश पाटीदार, पृथ्वीपाल सिंह राधेश्याम मालवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाज जन पदाधिकारी मौजूद थे उक्त जानकारी ईश्वरलाल देवड़ा द्वारा दी गई।