जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर का पुनर्गठन, गुर्जर अध्यक्ष व शर्मा संयोजक बनाये गये
मन्दसौर। जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर के पुनर्गठन सम्बन्धी चर्चा हेतु मनमोहन वाटिका रिसोर्ट में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर के पुनर्गठन बैठक में भाग लेने हेतु मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा एमपीएफए सहायक सचिव श्री एस. एच. ए. नकवी एवं डीएफए नीमच सचिव श्री प्रमोद शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त कर जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर के पुनर्गठन हेतु प्रारूप तैयार करने हेतु अधिकृत किया गया।
सर्वप्रथम मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा नियुक्त अधिकारीयों का स्वागत बैठक में पधारे सदस्यों द्वारा किया गया। श्री नकवी ने बताया की मध्य प्रदेश संविधान अनुसार सर्वप्रथम तदर्थ समिति का गठन किया जाए उसके बाद उक्त समिति फुटबॉल की समस्त गतिविधियाँ संचालित कर प्रतिवेदन मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ को प्रेषित करेगी। उक्त समिति का कार्य संतोषप्रद होने के उपरांत मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ, जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर के कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव संपन्न कराएगा।
श्री नकवी ने बताया की तदर्थ समिति के प्रारूप हेतु समिति में एक अध्यक्ष, एक संयोजक तथा पांच सदस्य होंगे, जिसमें से एक सदस्य का महिला वर्ग से होना आवश्यक है। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों में से अध्यक्ष पद हेतु नाम आमंत्रित किये गए।
अध्यक्ष पद हेतु श्री मेहमूद खान ने श्री बाबूलाल गुर्जर का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन श्री सज्जन सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।
संयोजक पद हेतु श्री विपिन शर्मा का नाम श्री गोरधन सिंह चौहान ने प्रस्तावित किया जिसका समर्थन श्री राजेश चौहान ने किया। 5 सदस्यों हेतु समस्त सदस्यों ने मंत्रणा कर श्री अनिल सुराह ने समस्त उपस्थित सदस्यों के समक्ष सदस्यों के नामों की घोषणा की जिस अनुसार श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्री ईश्वर सिंह चौहान, श्री गोपाल तनान, श्री राजेश चौहान, कु. दीप्ति बैरागी सदस्य बनाये गये। तदर्थ समिति हेतु उपरोक्त सदस्यों के नामों को सर्वसम्मति से समर्थन कर अनुमोदित किया गया।
ये बनाये पदाधिकारी- श्री नकवी द्वारा उपरोक्त कार्यवाही उपरांत जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर की नवगठित तदर्थ समिति की घोषणा समस्त उपस्थित सदस्यों के समक्ष की गयी और जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर को फुटबॉल की समस्त गतिविधियों को मंदसौर में संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया जिस अनुसार अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुर्जर, संयोजक श्री विपिन शर्मा एवं सदस्यगण श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्री ईश्वर सिंह चौहान, श्री गोपाल तनान, श्री राजेश चौहान एवं कु. दीप्ति बैरागी बनाये गये। अंत में आभार श्री गोरधन सिंह चौहान ने प्रस्तुत किया।