मंदसौर विधानसभा में ग्रेवल सडकों का नवीनीकरण एवं डामरीकरण करने के लिए सिसोदिया ने शुरू किए प्रयास

=====================
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को पूर्व विधायक ने लिखा पत्र
मंदसौर। विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ विधायक रहे यशपाल सिंह सिसोदिया जनकल्याण के लिए लगातार जुटे हुए हैं क्षेत्र के विकास को लेकर उनके मन मस्तिष्क में लगातार नई योजनाएं आकर ले रही है जिन्हें जमी पर उतरने के लिए लगातार प्रयास भी कर रहे हैं इसी कड़ी में मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली ग्रेवल सड़कों के नवीनीकरण और डामरीकरण के लिए प्रयास शुरू करते हुए पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखा और सड़कों का नवीनीकरण व डामरीकरण करने का आग्रह किया।
श्री सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलो मे एक दशक पूर्व की सीएमजीएसवाय योजना से निर्मित 20 हजार किलोमीटर की सडको के निर्माण का प्रस्ताव एवं डी.पी. आर. तैयार हुआ था तब लगभग 10 हजार कि.मी. तक की सडकें “वर्ल्ड बैंक के सहयोग से डामरीकरण से निर्मित हो चुकी थी लेकिन शासन से निर्मित होने वाली शेष बची 10 हजार कि.मी. की सडको का निर्माण ग्रेवल सडक निर्माण अंतर्गत बनाकर छोड दिया था, प्रदेश मे ऐसी 10 हजार कि.मी. की डामरीकरण से निर्मित होने वाली सडके आज भी अधूरी पडी है। श्री सिसोदिया ने कहा कि उक्त सडको का पुनिनिर्माण, डामरीकरण किया जाना है तथा एक बार पुनः ग्रेवल रोड पर नवीनीकरण किया जाना अपेक्षित है। जिसमे मंदसौर विधानसभा-224 अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो मे तत्समय मे बनी ग्रेवल सडकों का नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है इसमें ग्राम बोहराखेडी से ग्राम चिकलिया, ग्राम जवासिया से ग्राम ज्ञानपुरा, ग्राम डोराना से ग्राम बरखेडी की सड़क है।
श्री सिसोदिया ने पत्र के माध्यम से पंचायत मंत्री से आग्रह किया कि उक्त सडको के नवीनीकरण एवं डामरीकरण की स्वीकृती दी जाए तथा पुर्ननिर्माण के संबंध मे संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जाय।