घने कोहरे और बर्फीली हवाओं से ठिठुरा अंचल , आसमान से गिरी ओंस की बुंदे

लूनाहेडा । अंचल में पिछले पखवाड़े से चल रहे घने कोहरे व बर्फीली हवाओं से लोगों की दिनचर्या ही बदल गई है । बदलते मौसम के मिजाज से एवं दिन में ठंडी हवाएं चलने से लोग गर्म कपड़ों से लिपटे रहे वहीं कई लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गए । सोमवार शाम से घना कोहरे की चादर छाई जो रात भर आसमान से ओंस की बुंदे पानी की तरह गिरती रही जो मंगलवार सुबह 11 बजे तक चली । घने कोहरे की दृश्यता अधिक होने से राहगीरों को आवागमन में परिशानियो का सामना करना पड़ा । कड़ाके ठंड एवं शीतलहर से दिन भर लोग ठिठुरते रहे। इसी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा है । कई लोग ने अपने दिनचर्या के काम-काज को लेकर अपने काम को गति दी । सुबह से लेकर शाम तक सुर्यदेव घने कोहरे में अद्श्यमान रहे । किसानो ने
बताया कि इस सीजन में खेतों में खड़ी फसलों को मावठे और ओंस की बुंदे से फसलों को काफी फायदा हुआ है ।