
////////////////////////////////
राघब चंद्र नाथ अंग दान के उपर सचेतनता कार्यक्रम चला रहे हैं उन्होंने सबसे पहले अंग दान के जरुरत के वारे में बताया कि हमें क्यों अंग दान करना चाहिए, एवं उन्होंने विश्व के सबसे कम उम्र की अंग दान करने वाली ७४ मिनट इस धरती पर जीने वाली बच्चि ने अंग दान किया जिससे लोगों की जीवन बचे। इस के बारे में बताकर लोगों को उत्साह किया ताकि सभी भारत सरकार का वेबसाइट पर जाकर अंग दान का पंजीकरण करे एवं सभी को समझाए ।