समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 अगस्त 2024

/////////////////////////////////////
भारत विकास परिषद व माहेश्वरी समाज के संयुक्त तत्वावधान में
निःशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण शिविर 10 को नीमच में
नीमच। भारत विकास परिषद शाखा नीमच व माहेश्वरी समाज नीमच के संयुक्त तत्वाधान में नीमच नगर के माहेश्वरी समाज भवन वीर पार्क रोड़, नीमच पर दिनांक 10 अगस्त शनिवार को निशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध डॉ. विजय बंग (माहेश्वरी) द्वारा सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। शिविर में परामर्श के पूर्व मरीजों को अपना पंजीयन कराना आवश्यक है।
भारत विकास परिषद शाखा नीमच अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल से संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद शाखा नीमच व माहेश्वरी समाज नीमच के संयुक्त तत्वाधान में नीमच में निःशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध डॉ. विजय बंग (माहेश्वरी) वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण व आर्थोस्कोपिक सर्जन (रोबोटिक वरिष्ठ घुटने, कूल्हे और कंधे के सर्जन सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद स्वर्ण पदक विजेता) 36 हजार से अधिक जोडों के रोगियों का बिना ऑपरेशन सफल इलाज एवं 16 हजार से ज्यादा सफल ऑपरेशन का व्यक्तिगत अनुभव है। ऐसे में डॉ. विजय बंग (माहेश्वरी) द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जायेगी। शिविर में पंजीयन के लिये सुशील गटानी मो. 9425327853, सुरेश अजमेरा मो. 9406868288 अनिल शर्मा मो. 7742214737 से सम्पर्क करें।
स्वतंत्रता दिवस को मदिरा का विक्रय प्रतिबंधित
नीमच 8 अगस्त 2024 कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकाने, एएफएल-7 फुटकर सेनिक केंटिन तथा एफएल-2 , रेस्तरा बार बंद रखने तथा मदिरा का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित करने संबंधी आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है।
====================
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में 1.75 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में कलेक्टर एवं एस.पी. ने की पत्रकारगणों से चर्चा
नीमच 8 अगस्त 2024, प्रदेश एवं जिले में 9 से 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नीमच जिले के लगभग 1.75 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जावेगा। जिले में नागरिकों, आमजनों को सहजता से तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यह बात हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कही।
इस मौके पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
पत्रकारगणों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में सीधा प्रसारण किया जावेगा। दस अगस्त को तिरंगा सभा का आयोजन, ग्राम पंचायतों में किया जावेगा। श्योपुर से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्य में लाडली बहना योजना एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई जावेगी। इस कार्यक्रम का श्योपुर से जिला विकासखण्ड, ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर सीधा प्रसारण भी किया जावेगा।
जिले में 11 अगस्त को स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से तिरंगा रैली, देशभक्ति गीतों के माध्यम से वाहन रैली, बाईक रैली का आयोजन किया जाकर, हर घर तिरंगा लगाने के लिए आमजनों को जागरूक किया जावेगा। देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी शासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में 12 अगस्त को प्रात: 10 बजे तिरंगा रैली आयोजित की जावेगी और हाथों में तिरंगा लिए हुए सैल्फी, भारत सरकार की वेबसाईड हर घर तिरंगा काम पर अपलोड की जावेगी। तिरंगा मैराथन का आयोजन भी किया जावेगा।
जिले के 13 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मारकों पर श्रृद्धांजली कार्यक्रम किए जाएंगे। महापुरूषों की प्रतिमा पर सजावट, लाईटिंग भी की जावेगी। नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों के माध्यम से बाजार, दुकानों व घरो पर तिरंगा लगाया जावेगा। जिले में 14 अगस्त को तिरंगा साईकिल रैली आयोजित की जावेगी।
तिरंगा सैल्फी लेकर, वेबसाईड पर अपलोड की जावेगी। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शासकीय कालेजों, विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे। चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण भी किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग व्दारा वाहन रैली निकाली जावेगी और पुलिस बैण्ड व्दारा भी राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हुए रैली में भाग लिया जावेगा।
20 सितम्बर को रक्तदान अभियान
जिले में 20 सितम्बर 2024 को रक्तदान महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि इस रक्तदान महाअभियान के तहत प्रथम बार रक्तदान के लिए युवाओं, आमजनों को प्रेरित कर उनसे रक्तदान करवाया जावेगा। इस अभियान के तहत पहली बार रक्तदान करने वाले ब्लड डोनर पर फोकस किया जा रहा है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बोर्ड का अनावरण
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लगाए गये नवीन बोर्ड का अनावरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड व अन्य अधिकारी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।
===========
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर रोशनी की जावेगी
नीमच 8 अगस्त 2024, जिले में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जावेगा। राज्य शासन व्दारा निर्णय लिया गया है, कि प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 15 अगस्त 2024 को सायंकाल रोशनी की जावेगी।
================
नवोदय विद्यालय रामपुरा में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 8 अगस्त 2024, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा नीमच में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन 16 सितम्बर 2024 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन भरे जा सकते है। परीक्षा तिथि 18 जनवरी 2025 है। परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। वितस्तृत जानकारी http://navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।
=======================
सभी किसान अपना राजस्व रिकार्ड अपडेट करवाएं-श्री जैन
जिले के सभी किसान खसरा, समग्र, ईकेवायसी अवश्य करवाएं- कलेक्टर
राजस्व महाअभियान के तहत भरभडिया एवं जावी के ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर
नीमच 8 अगस्त 2024, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों की खसरा ईकेवायसी और फार्मर आईडी जरूरी है। जिले के सभी किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाए और सखरा की ईकेवायसी अवश्यक करवाएं। राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविरों में किसानों का राजस्व रिकार्ड अपडेट किया जा रहा है। सभी किसान अपना राजस्व रिकार्ड अपडेट करवाएं। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को राजस्व महाअभियान के तहत नीमच तहसील के ग्राम भरभडिया एवं जावी में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करते हुए कही। राजस्व महाअभियान के तहत गुरूवार को नीमच जिले की सभी तहसीलों के 15 गांवों में राजस्व शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण राजस्व अधिकारियों व्दारा किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम भरभडिया एवं जावी में राजस्व शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होकर फोती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा दुरूस्ती के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में नामांतरण, बंटवारा का कोई प्रकरण लंबित नहीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी लाभ मिल रहा है।
भरभडिया में ग्रामीणों ने कलेक्टर से बायपास पेट्रोल पम्प से भरभडिया तक सडक निर्माण कार्य स्वीकृति और गांव में खाद, बीज, गोदाम निर्माण के लिए जमीन आंवटन तथा गांव में नवीन सोसायटी की शाखा प्रारंभ करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया खसरा ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व महाअभियान के तहत ग्राम पंचायत भरभडिया एवं डाकघर जावी में खसरा समग्र, आधार, मोबाईल नम्बर, ई-केवायसी कार्य के लिए लगाए गये शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया। निरीक्षण दौरान दोनो ग्राम पंचायतों में पॉच-पॉच आईडी से ईकेवायसी कार्य किया जा रहा था।
कलेक्टर श्री जैन ने अपने समक्ष प्रतीक स्वरूप एक-एक किसान का ईकेवायसी करवाया और ईकेवायसी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री जैन ने किसानों से कहा, कि वे अपना आधार, मोबाईल नम्बर, खाता समग्र, ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करवाए। निरीक्षण दौरान भरभडिया में 1432 खातेदारों में से 300 किसानों की राजस्व ईकेवायसी का कार्य हो गया था। कलेक्टर ने सभी किसानों का ईकेवायसी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल, नायब तहसीलदार सुश्री कविता काडेला, सरपंच श्रीमती संगीता सत्यनारायरण पाटीदार एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
============
सी.आर.पी.एफ.के शहीद श्री मेघराज सैनी को कलेक्टर एवं एसपी ने श्रृंद्धाजली दी
नीमच 8 अगस्त 2024, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के शहीद श्री मेघराज सैनी के शहादत दिवस पर गुरूवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, सी.आर.पी.एफ. के कमान्डेंट श्री डी.एस.नेगी, श्री गोविंद सिह, श्री मेघराज सैनी की धर्मपत्नि श्रीमती अमरदेवी सैनी एवं पुत्र श्री मदनलाल सैनी ने शहीद श्री मेघराज सैनी की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर शहीद लांस नायक श्री मेघराज सैनी को दो मिनट का मौन धारण कर, श्रृद्धांजली भी अर्पित की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री धाकड व शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
================