समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 दिसंबर 2023
कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी, पैरा लीगल वालंटियर उषा सोलंकी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव महेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग सईएचओ संपत कच्छावा एवं कई ग्रामीण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. उर्मिला सिंह तोमर ने कहा कि इनरव्हील क्लब की सदस्याएं सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है। निर्मल ज्योति स्कूल में गैस चूल्हा की आवश्यकता को महसूस करते हुए क्लब की पूर्व अध्यक्ष शशि मारू ने चूल्हा भेंटकर प्रेरणादायी कार्य किया है।
इस अवसर पर क्लब सचिव शर्मिला बसेर, प्रीती छाबड़ा, अंजना पटेल, शशि मारू भी उपस्थित रही। अंत में आभार शर्मिला बसेर ने माना।
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये सडको पर विचरण करने वाले गौवंश व अन्य पशुओ को हटाने की कार्यवाही निरंत जारी है ! सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशानुसार कल नपा परिषद के द्वारा मंदसौर नगर की सडको पर विरचरण करते हुये 15 गौवंश को हटाया गया और उन्हे गौशाला में भिजवाया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा की मौजदुगी में नपा के सफाई अमले ने सडको पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये सडको पर विचरण करते हुये 15 गौवंश को पकडा, । नगर के सदर बाजार, आजाद चौक, कालीदास मार्ग, बस स्टेण्ड आदि क्षैत्रो से गौवंश को पकडने की कार्यवाही की गयी। नपा परिषद गौपालको से आग्रह करती है कि वे गौवश को सडको पर खुला नही छोडे तथा उसे अपने बाडे में ही रखे ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 4 जनवरी को
मंदसौर 30 दिसंबर 23/ अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 4 जनवरी 2024 को प्रात: 9.30 बजे जिलापंचायत सभागृह मंदसौर में सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
===================
पुरातत्व स्मारक पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 30 दिसंबर 23/ पुरातत्व अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया कि विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। निबंधव चित्रकला प्रतियोगिता प्रदेश की पुरातत्व धरोहर, प्राचीन चित्रों व प्रदेश पुरातत्व से जुड़े महत्व पर समग्रतालिए हुए विषय पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबरतक 2023 तक कर सकते है। प्रतियोगिता का परिणाम 5 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा। जिसमेंप्रथम 10 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये एवं तृतीय को 3 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये जाएगें।इसके अलावा 7 प्रतिभागियों को प्रत्येक को 1 हजार रूपये की राशि पुरस्कार दि जाएगी। ऑनलाइनआवेदन https://archaeology.mp.gov.in वेबसाइट पर कर सकते है ।
====================
डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक करें
मंदसौर 30 दिसंबर 23/ संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मप्र. द्वारा प्रदेश कीविलुप्त पुरासम्पदा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रदेश की सांस्कृतिक एवं पुरातत्वीय विरासत परडॉक्युमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन वेबसाइट https://archaeology.mp.gov.in से डाउनलोड कर विभागीय ई-मेल mparchaeology@gmail.com या पेन ड्राइव के माध्यम से संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवंसंग्रहालय, बाणगंगा मार्ग, भोपाल, म.प्र. को भेजना होगा। प्रतियोगिता में पुरातात्विक स्मारकों, संग्रहालयोंके संबंध में 11 इन्टरप्रिटेशन सेन्टर तथा 22 स्मारकों चयन किया गया है। जिस पर 2 से 5 मिनट कीडॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्माण करना होगा।
इन्टरप्रिटेशन सेन्टर:- राज्य संग्रहालय भोपाल, केन्द्रीय संग्रहालय इन्दौर, गूजरी महल संग्रहालयग्वालियर, महाराजा छत्रसाल संग्रहाल धुबेला, त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर,जिला पुरातत्व संग्रहालयदमयंती महल, दमोह, जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना, जिला पुरातत्व संग्रहालयसागर, नरवर दुर्ग जिला शिवपुरी, घुबेला जिला छतरपुर के स्मारक ।
स्मारक:- कृष्णपुरा की छत्रियां इन्दौर, बोलिया सरकार की छत्री इन्दौर, पवार वंश की छत्रियां धार,छत्रसाल महल माण्डव धार, मल्हार राव होलकर की छत्री आलमपुर भिण्ड, किला भिण्ड, गोहद दुर्ग, बेहटदुर्ग, रासलीला घर बरई, चाचोड़ा दुर्ग, बजरंगगढ़ दुर्ग, सबलगढ़ दुर्ग जिला मुरैना, विजयपुर दुर्ग जिलाश्योपुर, सूर्य मंदिर मढ़खेरा, जिला टीकमगढ़, सूर्य मंदिर उमरी जिला टीकमगढ़, विरूपाक्ष मंदिर विलपांकजिला रतलाम, शिव मंदिर जामली जिला धार, यशवंत राव की छत्री भानपुरा जिल मन्दसौर, राणो जी शिन्देकी छत्री शुजालपुर जिला शाजापुर, आशापुरी के स्मारक जिला रायसेन, देवबड़ला के स्मारक जिला सीहोरएवं तेली की सराय हण्डिया जिला हरदा सम्मिलित है।
========================विकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 30 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम ईशाकपुर, अफजलपुर, राकोदा एवं आकोदड़ा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा चिताखेड़ी
एवं तुर्किया, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा चंदवासा, एवं तोलाखेड़ी, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा
सुजानपुरा एवं कैलाशपुर, जनपद पंचायत सीतामऊ में सूर्याखेड़ा, नाटाराम, अजयपुर एवं धामनिया में भ्रमण
करेंगी।
=============
मंदिरों व गांव के मुख्य चौराहों पर एलईडी लगाकर अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाए-कन्हैयालाल धनगर
विहिप द्वारा भालोट प्रखण्ड केन्द्र पर पूज्य अक्षत वितरण कार्यक्रम किया
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में भालोट प्रखंड केंद्र पर पूज्य अक्षत वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भालोट, जमालपुरा निपानिया, नालछा जैसे चार खंड केदो पर पूज्य अक्षर कलश पहुंचाए गए।
कार्यक्रम में भालोट प्रखंड में पूज्य अक्षत वितरण कार्यक्रम के नियमित पालक जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, भालोट प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, समग्र ग्राम विकास जिला संयोजक राजाराम कुमावत, खंड कारवां गौरव सोनी द्वारा पूज्य अक्षर कलशो की पूजा की गई।
तत्पश्चात भालोट प्रखंड में पूज्य अक्षर वितरण कार्यक्रम के नियमित पालक जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन देते हुए आग्रह किया गया कि मेरा गांव मेरी अयोध्या के निमित्त हमारे गांव के प्रत्येक मंदिर 21 जनवरी को साफ सफाई की जाये। 22 जनवरी के दिन गांव में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ हम उत्सव मनाए। हमारे प्रभु श्री राम अपने निज निवास में विराजने जा रहे हैं जिसका सीधा प्रसारण भी होगा। आप अपने मंदिर या गांव के मुख्य चौराहे पर एलईडी लगाकर सभी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधे दर्शन करावे। हमारे गांव में उत्सव हम कैसे माना सकते हैं इस चीज की चिंता हम सभी को मिलकर करनी है हमारे गांव में रंगोली बनानी है। 11 या 21 दीपक लगाने हैं प्रत्येक घर पर भगवा पताका लगानी है प्रभात फेरिया निकालनी है जैसे अनेकों बिंदुओं पर श्री धनगर के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में खंड मंत्री भगवतीलाल साहू, खंड उपाध्यक्ष परमानंद धनगर, खंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजू टांक, खंड गो रक्षा प्रमुख सुखदेव कुमावत, खंड संयोजक दशरथ कुमावत, खंड सह सयोजक राजेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया व आभार खंड समिति की ओर से खंड संयोजक दशरथ कुमावत द्वारा माना गया।
मंदसौर। कपासन में मल मास के पवित्र अवसर पर 28 दिसम्बर 23 से 3 जनवरी 24 तक सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन प्रारम्भ हुआ। धर्मालु भक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील सोमानी परिवार द्वारा की गई। यंहा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे ताज व्यासपीठ पर राष्ट्रीय कथाकार व्यास पं. श्री रुद्रदेव त्रिपाठी अपनी अमृतवाणी प्रवाहित करेंगे। इस अवसर पर श्री चारभुजानाथ मन्दिर से यजमान सोमानी परिवार द्वारा पूजन अर्चन कर कलश एवम भागवत पोथी शोभायात्रा निकाली गई। एक रथ में चारभुजानाथ मन्दिर के बेवाण, व दूसरे रथ में राष्ट्रीय कथा व्यास पं.रुद्रदेव त्रिपाठी, भूतेश्वर महादेव आश्रम, (जावद वाले) आचार्य पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी, चौतन्य आश्रम मंदसौर, श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, मन्दसौर म.प्र. ओर यजमान श्यामलाल सोमानी, भागवत पोथी लेकर विराजमान हुए। बेंड,व क्श्र की धुन पर महिलाएं कलश लिए, भक्तजन नाच कर चल रहे थे, जगह जगह पूजा कर स्वागत सत्कार किया गया। विशेष ड्रोन द्वारा पुष्पों की वृष्टि की गई।
प्राचार्य श्रीमती सुनीता गोधा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजसेवी अशोक नलवाया द्वारा बहुत वर्षों से निरंतर बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किये जा रहे है। इस संस्था के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क कॉपियां व किताबें भी उपलब्ध कराई जाती है जिसका सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा लाभ लिया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक अशोक नलवाया ने बच्चों को जीवन जीने हेतु शिक्षाप्रद उद्बोधन दिया। आपने कक्षा 9 व 10 की सभी छात्राओं को स्वसुरक्षा का मार्गदर्शन दिया। सभी ने हत्या, आत्महत्या, भ्रूण हत्या न करने व न कराने का संकल्प भी दिया। माता-पिता की अनुमति के बिना घर से नहीं जाने की शपथ भी ली।
श्री नलवाया ने बारी-बारी से कक्षानुसार बच्चों को स्वेटर वितरण किया। उसके पश्चात् स्कूल बेग भी वितरित किये। गांव की बुजुर्ग महिला पिस्ताबाई सोनी को कम्बल ओढ़ाकर सम्मान किया।
उपस्थित प्राचार्य श्रीमती गोधा, संस्था के श्री नलवाया एवं स्टॉफ द्वारा माता सरस्वती को माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की की निशा जैन, रिना जैन, दिनेश जैन, साधना कुमावत, विनिता मलासा, गीता कुमावत, पायल कुमावत, अभय शुक्ला, आनन्द आंजना, किशोर कुमावत, राजेश चौहान, सुखलाल दानेश्वर, घनश्याम तिवारी, मन्नालाल महिड़ा आदि उपस्थित थे। किशोर कुमावत द्वारा संचालन किया गया। अंत में आभार आनन्द आंजना ने माना।
।जिला आध्यात्मिक प्रभारी आशा गोयल और जयश्री चंदवानी ने बच्चों को नैतिक शिक्षा की जानकारी से अवगत कराया । पूर्व जिला अध्यक्ष डी सी सक्सेना ने समिति की तीनों विंग आध्यात्मिक,सेवा और एजुकेशन की जानकारी से अवगत कराया,साथ ही इस स्कूल में निकट भविष्य में भी सभी बच्चों को उनकी जरूरत अनुसार सामान उपलब्ध कराने बाबत कहा गया। आपने बताया कि साईं संस्था पुटपुट्टी की संस्था से संबंधित है ।संस्था मुख्य रूप से नारायण सेवा स्वास्थ्य सेवा और शैक्षणिक सेवा में निशुल्क सेवा हेतु तत्पर रहती है, यह संगठन मात्र सेवा संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रभारी नूतन शिंदे,समिति के सेवा प्रभारी प्रकाश चंदवानी, तथा विद्यालय के दोनो महिला शिक्षक उपस्थित थे।