
ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री अवधूत पागल बाबा की चौबीसवी पुण्यतिथि हर्षोल्लास से मनाई गई
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री अवधूत पागल बाबा की 24वीं पुण्यतिथि अंबे माता मंदिर परिसर स्थित उनके प्रथम स्थापित धूने पर मनाई गई। इस अवसर पर बाबा के धूने को फूलों से सजाया गया था। बाबा के ब्रह्मलीन होने के 24 वर्ष बाद भी यह धूना निरंतर प्रज्ज्वलित है ।आज भी यहां बाबा मानसिक रूप से विराजमान है ऐसी उनके अनुयायियों की मान्यता है। धूने की नियमित पूजा देवेंद्र नारायण दीक्षित करते हैं।बाबा के जन्मदिन गंगा दशहरा, गुरु पूर्णिमा एवं उनकी पुण्यतिथि पर यहां विशेष आयोजन होते हैं। आज हरियाली अमावस्या का भी विशेष योग है।बाबा के धूने पर उनकी पुण्यतिथि पर आरती एवं भजन किर्तन करके प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर बाबा के अनुयायी देवेंद्र नारायण दीक्षित, शिव शक्ति शर्मा ,प्रताप नारायण दीक्षित, विनोद कुमार शर्मा गोपीचंद देवड़ा ,राजवीर सिंह तोमर,सोनू दीक्षित, धर्मेंद्र दीक्षित एवं महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।