श्रीमती मोहन देवी सेठिया के जन्मदिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ढिकनिया के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरीत किए

श्रीमती मोहन देवी सेठिया के जन्मदिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ढिकनिया के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरीत किए।
पिपलिया मण्डी।शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढिकनिया में शिक्षक राजेंद्र सेठिया की माताजी श्रीमती मोहनदेवी डॉ देवीलाल सेठिया के जन्म दिवस के अवसर पर मानव सेवा ही ईश्वर सेवा के समान है,पीड़ित मानवता की सेवा ही परम धर्म है, मानव मात्र के साथ सहिष्णुता व भाईचारे के भाव रखते हुए उनकी सेवा में लगे रहना ही ईश्वर की सेवा है,की भावना से प्राथमिक विद्यालय ढिकनिया के सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षक दिलखुश पाटीदार,प्रदीप जाटव, डॉक्टर देवीलाल सेठिया,राजेन्द्र सेठिया,श्रीमति अनुसुइया सेठिया, वैदेही सेठिया,पार्थ सेठिया,कन्हैयादास बैरागी, श्रीमति निर्मला मेघवाल उपस्थित रहे।