महानगर स्टाइल में नगर का होगा सौंदर्य करण,मेंन रोड पर लगेगी राजा टोडरमल जी की मूर्ति

=====================

इसी कड़ी में आज नपा कर्मचारियों ने सब्जी मंडी से सुवासरा नाका तक तक डिवाइडर रोड की नपती की गई एवं में रोड को महानगर स्टाइल में सौंदर्यकरण की संभावनाओं पर चर्चा की गई नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी राजू भाई नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हो बताया कि सब्जी मंडी स्थित मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर द्वारका भी सुंदरीकरण किया जाएगा यहां पर स्टाइलिश लाइट लगाई जाएगी जिससे नगर का सौंदर्य बढ़ेगा इसके अलावा सब्जी मंडी से सुवासरा नाका तक डिवाइडर बनाकर महानगर स्टाइल में इसका सौंदर्यकरण किया जाएगा इसके टेंडर हो चुके हैं आज रोड की नपती कर जल्द ही नए साल के पहले सप्ताह में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा आपने आम नागरिकों से भी चर्चा की एवं मेंन रोड को किस प्रकार सुव्यवस्थित किया जाए ट्रैफिक पर भी विशेष ध्यान दिए जाय नगर में मेंन रोड को चोड़ा भी किया जाए इन संभावनाओं का ध्यान रख कर डिवाइडर बनाया जाएगा चर्चा की श्याम होटल के पास राजा टोडरमल जी की मूर्ति का स्थान भी पहले ही तय किया गया था वहां पर मूर्ति लगाई जाएगी।