समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 दिसम्बर 2023
=========================
कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप का प्रथम नगर आगमन पर भव्य रूप से आत्मीय स्वागत, अभिनन्दन किया गया
स्थान-स्थान पर स्वागत मंचों से की गई पुष्प वर्षा
रतलाम 29 दिसम्बर 2023/ मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप का शुक्रवार को मंत्री बनने के पश्चात प्रथम रतलाम नगर आगमन पर शहरवासियों ने भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। रतलाम शहर में श्री काश्यप के स्वागत के लिए स्थान-स्थान पर स्वागत मंच बनाए गए थे जहां से पुष्प वर्षा की जा रही थी। नागरिकों द्वारा श्री काश्यप का पुष्प मालाओं तथा पुष्प गुच्छ से भी हार्दिक स्वागत, अभिनंदन किया जा रहा था।
श्री काश्यप के स्वागत का सिलसिला रतलाम जिले की सीमा से ही प्रारंभ हो गया था। शुक्रवार सुबह रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने पर रतलाम ग्रामीण के बाशिंदों द्वारा श्री काश्यप का भावभीना स्वागत किया गया। जिले के सीमावर्ती ग्राम सुजलाना, वनस्थली, सिमलावदा, सरवड जमुनिया, रेनमऊ, बिलपांक फंटा, धराड, सालाखेड़ी इत्यादि गांवों के बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा रास्ते भर मंच लगाकर श्री काश्यप का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। इस दौरान रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़ इत्यादि उपस्थित थे। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत के दौरान श्री काश्यप को मालवा की परंपरा अनुसार पगड़ी भी पहनाई गई, साफा बांधा गया। इस दौरान नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था।
रतलाम शहर आगमन पर श्री काश्यप ने स्थानीय कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने विकास की बात करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दौरान महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री शैलेन्द्र डागा, श्री स्वप्निल जैन सहित विशाल संख्या में कार्यकर्ता तथा नागरिकगण श्री काश्यप के स्वागत में उपस्थित थे।
==================
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम जमुनिया एवं उमरथाना पहुंची
रतलाम 29 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन प्रशासन की जनहितेषी कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ पहुंचाने के लिए शासकीय विभागों के साथ जिले के रतलाम ग्रामीण की ग्राम पंचायत जमुनिया व उमरथाना में पहुंची।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर ने उद्बोधन देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिलना चाहिए। श्री डामर ने किसान शंकर पिता शिवा परमार, सागर पिता शिवाजी परमार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन आदर्श ग्राम अंतर्गत बीपीएल अनुसूचित जाति कृषकों को 10 हजार रूपए तक कृषि यंत्र नपसैक स्प्रे, निमाड़ी पँजी, हसिया निशुल्क वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री राजेश बंजारा, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, यात्रा प्रभारी श्री राजेंद्र जाधव, श्री गणेश बैरागी, श्री सुरेंद्र राणावत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, उपयंत्री श्रीमती पूजा भूरिया, श्री बबन बेनल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कुलदीप मुनिया, श्री राकेश वसुनिया आदि लोगों उपस्थित थे ।
=====================
सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना का निरीक्षण किया
गर्भवती महिला का रक्त परीक्षण कराया
रतलाम 29 दिसम्बर 2023/ जिले में विकासखंड बाजना को आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। इस क्रम में राज्य कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना पहुंचे । यहां पहुंचकर उन्होंने समस्त गर्भवती माताओ का प्रथम त्रैमास में पंजीयन करने, गर्भावस्था के दौरान उचित पोषाहार प्रदान करने के परामर्श के लिए, अस्पताल परिसर में साफ स्वच्छता रखने आदि के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए।
अस्पताल में उपस्थित गर्भवती महिला श्रीमती शांति निवासी पानगिरी का रक्त परीक्षण कराया तो रक्त परीक्षण में उनका हीमोग्लोबिन से 6.7 प्रतिशत पाया गया। इसके लिए गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करके उनका उपचार कराया गया। बाजना के बीएमओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल के निर्देश पर एक अन्य गर्भवती महिला श्रीमती प्रीति कटारा पति पिंकेश कटारा ग्राम भडान खुर्द का हीमोग्लोबिन 6.2 प्रतिशत पाए जाने पर उनका जिला चिकित्सालय में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया।
सीएमएचओ ने बाजना विकासखंड के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजना विकासखंड के ग्राम छावनी झोड़ियां पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आवश्यक तैयारियां का संज्ञान लिया, वहां मौजूद सीएचओ, बीसीएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को सभी पात्र हितग्राहियों के पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान करने स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने एवं सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, बीएमओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल, बीसीएम सुमन लोद, लेखा प्रबंधक श्री पंकज स्वामी, श्री भानुप्रताप डोडियार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
================
शुक्रवार को जिले में 48 वाहनों की चेकिंग की गई
रतलाम 29 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में संचालित अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 48 बसे चेक की गई। इस दौरान तीन वाहनों पर 10 हजार 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। एक बगैर फिटनेस बस जप्त की गई तथा 1 लाख 20 हजार रूपए रुपए बकाया कर वाली बस को जब किया गया। अमले द्वारा महू नीमच रोड बस स्टैंड, जावरा रोड पर मुख्य रूप से चेकिंग की गई जिसमें फिटनेस, बीमा, परमिट इत्यादि चेक किया गया।
============
जावरा के पाटीदार मल्टी स्पेश्लिटी हॉस्पिटल संचालक पर
50 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित
नर्सिंग होम एक्ट प्रावधान अनुसार की गई कार्यवाही
रतलाम 29 दिसम्बर 2023/ जिले के पिपलोदा विकासखंड की महिला द्वारा कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर गुहार लगाई गई थी कि जावरा के पाटीदार मल्टी स्पेश्लिटी हॉस्पिटल भीमाखेडी फाटक में उपचार के दौरान अनावश्यक होने पर बिना बताए बच्चेदानी निकाल दी गई है। प्रकरण को कलेक्टर द्वारा समयसीमा निराकरण में रखते हुए सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर को जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
सीएमएचओ द्वारा चिकित्सकों का दल गठित कर सभी संबंधितों के कथन दर्ज कर निष्पक्ष जॉच कराई गई। जॉच करने पर महिला को Chronic UTI With cystitis एवं Uterus Adynomyosis पाया गया था। महिला की प्रथम बार सोनोग्राफी बडोदा के पारूल सोनोग्राफी सेवा आश्रम द्वारा किया जाना पाया गया। मरीज को Uterus shows mild changes of Adenomyosis . mild changes of cystitis था। जॉच में मरीज की बच्चे दानी के ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं होना पाया गया।
इस क्रम में पाटीदार मल्टी स्पेश्लिटी हॉस्पिटल जावरा द्वारा मरीज की बच्चेदानी का अनावश्यक ऑपरेशन करने के कारण म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाऐं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973, व नियम 1997 की धारा 8 की उपधारा (ग) के प्रावधान अनुसार 50 हजार रूपए रूपये का जुर्माना संचालक पाटीदार मल्टी स्पेश्लिटी हॉस्पिटल जावरा श्री दिनेश पाटीदार को शासकीय कोष में जमा कराने के आदेश जारी किए गए हैं तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य किए जाने पर अस्पताल का रजिस्ट्रीकरण निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।