
नलखेड़ा। नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूर आमला मार्ग पर ग्राम लसूल्डिया जोड़ के समीप ट्रैक्टर चालक द्वारा सड़क किनारे खड़े शिक्षक को रौंद दिया जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब ग्राम लटूरी गहलोत निवासी विनोद पिता बद्रीलाल पाटीदार लसूल्डिया केलवा में एक कार्यक्रम में शामिल होकर नलखेड़ा आ रहा था तभी लसूल्डिया जोड़ पर मोबाइल आने पर मोटरसाइकिल खड़ी कर सड़क के साइड में खड़े होकर बात कर रहा था तभी आमला से नलखेड़ा की ओर आ रहे ट्रैक्टर चालक द्वारा मोबाइल पर बात करते हुए लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खड़े विनोद को टक्कर मार दी जिससे विनोद के सीने पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों द्वारा उक्त घटना की सूचना डायल 100 पर दी गई जहां डायल 100 के स्टाफ द्वारा विनोद को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा विनोद को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विनोद के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोपा गया।मृतक ग्राम धंदेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक था।
विनोद पाटीदार तहसील क्षेत्र के ग्राम धंदेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक था वह ग्राम लसूल्डिया केलवा में परिचित के यहां एक पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने आया था कार्यक्रम से लौटते समय यह घटना घटित हो गई।