भोले को लगाया 56 भोग,किया अभिषेक और भक्त लेकर निकले लेके बाबा कि बारात

=========================
झारडा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में प्रातः काल से शिव भक्तों का आना प्रारंभ हो गया दुग्ध आदि उत्तम द्रव्य से भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वारा अभिषेक किए गए, 56 प्रकार के भोग लगाए गए, अपने मनोरथ की पूर्ति के लिए विशेष मनोकामनाएं की गई, पश्चात सोमेश्वर महादेव, की बारात 1008 महंत पूर्णानंद जी भारती के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में निकाली गई, बारात नगर के मुख्य मार्गो से निकली, जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से भगवान का स्वागत किया गया, भूत, पिशाच, गंधर्व के रूप में अभिनय करते हुए कलाकार, बारात में आकर्षण पैदा कर रहे थे, बजरंग अखाड़ा, आदि अखाड़े, अपने शौर्य का परिचय दे रहे थे, डीजे, ढोल धमाकों के स्वागत नाद से भगवान भोलेनाथ पालकी में सवार होकर, भक्तों को आशीर्वाद देते हुए, सुर, असुर गणों के साथ निकले, समस्त नगरवासी भक्ति भाव से झूमते हुए भोलेनाथ की बारात में चल रहे थे बारात नगर भ्रमण कर पुनः सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पर महा आरती की गई, एवं प्रसादी का वितरण किया गया, रात्रि में मंदिर में आकर्षक दीप सज्जा की गई, संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सोमेश्वर महादेव समिति का विशेष सहयोग रहा।