सम्मानमंदसौरमध्यप्रदेश

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में तबला वादक मा. गीत अखण्ड शर्मा का नाम दर्ज

////////////////////////////

मन्दसौर। मंदसौर के प्रसिद्ध बाल कलाकार मास्टर गीत अखण्ड शर्मा ने 25 दिसम्बर को ग्वालियर किले के कर्ण महल के मैदान में तानसेन समारोह में 1500 तबला वादकों के साथ 22 मिनट तक तीन ताल व वंदे मातरम की धुन पर प्रस्तुति देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। तबला वादक गीत अखण्ड शर्मा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया।
3 वर्ष की उम्र से ही तबला वादन में रूचि रखने वाले मास्टर गीत लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर में गुरु श्री निशांत शर्मा से तबला वादन की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। पूर्व में भी मास्टर गीत सेंट्रल इंडिया फिल्म एसोसिएशन (सीफा) द्वारा आयोजित विश्व फिल्म दिवस पर, संस्कार भारती, लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम व अन्य कई कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है।
तानसेन समारोह में पधारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 दिसम्बर को तबला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}