शामगढ़ में सीसी रोड का भूमिपूजन नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव कि उपस्थिति में लाड़ली बहनों ने किया

शामगढ़। नगर के वार्ड नंबर 5 में सीसी रोड का भूमिपूजन नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में वार्ड की लाडली बहनों द्वारा किया गया शामगढ़ में जब से नगर परिषद का दायित्व श्रीमती कविता नरेंद्रकुमार यादव ने संभाला है तब से नगर में विकास की गति का पहिया निरंतर चल रहा है तीव्र गति से चलने वाले विकास कार्य नगर के सभी वार्डों में समान रूप से किये जा रहे हैं आज इसी कड़ी मे वार्ड क्रमांक 05 में श्रीमती ललिता काला के घर से श्रीमती आरती मांदलिया के घर तक एवं श्रीमती सीमा सिसोदिया के घर से श्रीमती विमला गुप्ता के घर तक के रोड का भूमिपूजन किया गया इस दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार जी यादव , सीएमओ सुरेश जी यादव वार्ड पार्षद सभापति दिलीप जी वधवा , पूर्व नपाध्यक्ष अर्जुन जी सोनी , बूथ अध्यक्ष मुकेश जी अरोरा , सूरज कुमार जी रत्नावत (एस कुमार जी )अमित भाई चौधरी, दीपू भाई राठौड़, मनोज जी चौधरी, पदमनारायण जी पाल विशाल भाई डाबी , बिंटू भाई झाँम्भ , सुरेशजी सेठिया सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी नपा कर्मचारी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
भूमिपूजन पंडित दीपक जी पुरोहित द्वारा मंत्रोचारण के साथ सम्पन्न हुवा।