समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 दिसम्बर 2023
//////////////////
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्टर एवं एडीएम ने की जनसुनवाई- 48 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 26 दिसम्बर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैनएवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने जनसुनवाई करते हुए-48 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्याएंसुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्टीकलेक्टर श्री संजीव साहू, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, जावद एसडीएम श्री राजकुमार हलदर,मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में पिपलियाबाग के बाबुलाल भील ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दर्ज कर,योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम लखमी की अंशीबाई ने विपक्षी द्वारा गाली-गलौच करने वालों केविरूद्ध कार्यवाही करने, कुम्हारागली नीमच के सुबोध कुमार ने अतिक्रमण हटवाने, मनासा केतेजपाल भील ने गिरवी भूमि को विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, तारापुर केकन्हैयालाल ने भूमि राजस्व निकार्ड में दर्ज करवाने एवं मजिरिया के देवराज, शायरीबाई भील नेआपसी विवाद का राजीनामा करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।इसी तरह ग्राम पंचायत छायन के रघुनाथसिंह, चौधरी मोहल्ला नीमच सिटी के राजेन्द्रसिंहचौधरी, खजुरिया के रतनलाल ब्राहमण, खात्याखेडी के मदनलाल मीणा, ग्राम मालिया के प्रेमसिंहपरिहार, दुदरसी के राधेश्याम बैरागी, चन्दन चौक निम्बाहेडा की पन्नीबाई बैरवा, किलेश्वररोड नीमच की सीताबाई नायक एवं पालसोडा के शिवनारायण मेघवाल, आदि ने भी अपना आवेदनजनसुनवाई में कलेक्टर को प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई।
=================
आईटीआई जावद में प्लेसमेंट ड्राईव 29 दिसम्बर को
नीमच 26 दिसम्बर 2023,शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 29 दिसम्बर 2023को प्लेसमेंट केम्पस ड्राईव प्रात: 11 से 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमे वीईकर्मर्शियल व्हीकल लिमिटेड देवास की कम्पनी सम्मिलित हो रही है। जिसमें 10वीं पास एवंसभी ट्रेड के आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष आयु के प्रशिक्षणार्थी बायोडाटा एवं आवश्यकदस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते है। संस्था में उपस्थित होकर दी गई, लिंक एवं क्यूआरकोड द्वारा पंजीयन कर सकते है। अधिकाधिक आवेदक केम्पस प्लेसमेंट में शामिल होकर लाभप्राप्त कर सकते है। पंजीयन लिंक- https://forms.gle/GfSFyQsMnT6BkiVL7 है।
=======================
चन्द्रपुरा व बारवाडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित-लाभार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव
नीमच 26 दिसंबर 2023, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीयक्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरानप्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को
मनासा क्षेत्र के चन्द्रपुरा एंव बारवाडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।मनासा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्राग्राम चन्द्रपुरा, बरवाडिया में आयोजित की गई।
विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र मारू, श्री नरेन्द्र मालवीय, श्री मदन रावत, श्री पवन बारिया एवंअन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मेंआयोजित यात्रा एवं शिविर में विभिन्न विभागों केअधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं सेलाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी प्रस्तुत की और अपने अनुभव साझा किये। शिविर में नवीन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। जावद माण्डा में भी मंगलवार को विकसित भारत सकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया ।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं नेविभिन्न देशभक्ति पूर्ण योजनाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।शिविर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया और उपस्थितजनों की शुगर, बी.पी. कीनि:शुल्क जांच की गई। इस मौके पर जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी,गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।आज इन गांवों में संकल्प यात्रा-एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि आज 27दिसंबर 2023 को अनुभाग मनासा में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत नलखेडा, लोडकियाएवं आंकली में आयोजित होगी। उपखण्ड नीमच में 27 दिसंबर 2023 को संकल्प यात्रा पालसोडा,विशनिया एवं भंवरासा में आयोजित होगी। जावद उपखण्ड में बुधवार को मोरवन, रूपपुरा, एवं मेलानखेडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
====================
सभी जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा
विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के दिए निर्देश
नीमच 26 दिसंबर 2023,जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहतआयोजित शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लाभ से शेषरहे पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करवाना सुनिश्चित करें। यात्रा के दौरान लाभांवित हितग्राहियों की प्रगतिकी जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करवायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार कोकलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कीप्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सभी एसडीएम एवं जिलाअधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे विभाग से संबंधित योजनाओंमें शेष रहे, सभी पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में लाभांवित करवानासुनिश्चित करवाये। शिविरों में आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, बी.पी.शुगर की जॉच सभी उपस्थितजनों कीअवश्य करें। कलेक्टर ने मैदानी अमले के माध्यम से शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर,आमजनों की उपस्थित भी विकसित भारत संकल्प यात्रा बढाने के निर्देश दिए।
=======================
नगरीय क्षेत्र में 27 दिसम्बर से 4 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
डीकेन में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज
नीमच 26 दिसंबर 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आज 27दिसम्बर 2023 को दोपहर में नगर परिषद डीकेन की द्वारकापुरी धर्मशाला में आयोजित की जा रही है।इस मौके पर आयोजित शिविर में आईईसी वेन के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं औरउपलब्धियों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जावेगा।
नगर परिषद जावद व सिंगोली में 28 दिसम्बर 2023 को, रतनगढ व नीमच रावणरूण्डी में29 दिसम्बर 2023 को, नगरीय क्षेत्र नीमच के इन्दिरा नगर मांगलिक भवन में 30 दिसम्बर को,अम्बेडकर कालोनी में 30 दिसम्बर को मूलचंद हाईस्कूल बघाना में 31 दिसम्बर 2023, बंगला नम्बर-60 शिवमंदिर क्षेत्र में 31 दिसम्बर को, नगर परिषद जीरन में एक जनवरी 2024 को, रामपुरा में एक जनवरी 2024 मनासा में 2 जनवरी को, कुकडेश्वर में 2 जनवरी को, अठाना में 3 जनवरी को नगर परिषदनयागॉव में 3 जनवरी 2024 व सरवानिया महाराज में 4 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है – सुधीर गुप्ता
सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन में लाभार्थियों से संवाद किया
मंदसौर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश और प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव पहल है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ विधानसभा में ग्राम देवरिया और ढाबला मोहन में आयोजित विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने की लोगों से अपील की। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता से संवाद किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि विकसित संकल्प भारत योजना केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सरल व प्रभावी माध्यम बन रही है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का मोदी जी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही है। उन्होने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान कई पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया, भाजपा जिला मंत्री श्यामसिंह चिकन्या, मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पंडा, गरोठ मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह, सीताराम चारण, दयाल रावत, सहित पार्टी पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम उदपुरा में लाभार्थियों से संवाद किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम उदपुरा में सहभागिता कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया ।
जिसके अंतर्गत आयुष्मान योजना कार्ड,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से स्प्रिंकलर, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस चूल्हा प्रदान किया गया। केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन दीदी बनाने का संकल्प लिया है जिसके अनुरूप स्वयं सहायता समूह की बहनों को ड्रोन प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराया जायेगा इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने पड़ोस के खेत में ड्रोन के माध्यम से दवाई छिड़कर बताई । गांव की ही मीनाक्षी नागर ने आजीविका मिशन से जुड़कर आज लखपति दीदी बनी है और आसपास के 15दृ20 ग्रामों में लगभग 80 समूहों का गठन कराया और 7 समूहों को आरएफ राशि प्रदान की है।