हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर बूढा में निकाली रामधुन

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर बूढा में निकाली रामधुन
मल्हारगढ़/बूढा- हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर गांव बूढा में सायं के समय भव्य रामधुन निकाली गयी। रामधुन संयोजक संतोष इंदौरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025, रविवार चैत्र नवरात्रि से शुरू हो रहा है. मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि बनाई थी पूरे देश मे हिन्दू नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है उसी कड़ी में हमने नगर में आज सायं 7 बजे से भव्य रामधुन निकाली जो कि प्रमुख मार्गों से होती हुई पिपलेश्वर महादेव मंदिर बस स्टैंड पहुँची जहा पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।उन्होंने बताया कि नगर में सुबह 5 बजे रामधुन लगभग एक वर्ष से लगातार निकाली जा रही है रामधुन निकालने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ना है आज के इस कार्यक्रम में कई युवा,बुजुर्ग और महिलाएं उपस्थित थी।