लाडली बहने करेगी रोड का भूमी पूजन

//////////////////////////////
साईं मंदिर से शामगढ़ गांव जाने वाले मार्ग का भूमि पूजन
शामगढ़ विकास की श्रृंखला में विकास के प्रति समर्पित नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव ने एक कड़ी और जोड़ी
शामगढ़-नगर विकास की श्रृंखला में शामगढ़ नगर परिषद द्वारा नगर में एक और विकास का कार्य बुधवार 27/12 को संपन्न किया जाएगा लाडली बहनों की उपस्थिति में इस कार्य को संपन्न किया जाएगा क्योंकि लाडली बहनों ने ही मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है
वर्षों से वार्ड वासी इस रोड के निर्माण को लेकर प्रयास कर रहे थे सेवाभावी जागरूक नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं जांबाज पार्षद बंटी *अशक* के प्रयासों से तुरंत ही इसके टेंडर जारी किए गए कल 27 दिसंबर बुधवार को दोपहर 11:00 बजे इसका भूमि पूजन लाडली बहनों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में किया जाएगा सीसी रोड महान साहब के गोदाम से होते हुवे रोहित वधवा के मकान तक निर्माण किया जाएगा