बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेंनिग, सेल्फडिफेंस को लेकर उत्साह

“””*************************************

उक्त ट्रेंनिग पर जिला जूडो- कराटे एसोशिएशन के सर्व श्री डॉ. घनश्याम बटवाल, विक्रम विधियार्थी, मुकेश काला, प्रितेश चावला, गौरव अग्रवाल, अनिल सोलंकी ने बधाई शुभकामनाएं दी । मार्शल आर्ट एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर भँवरसिंह राणा राणावत, चीफ़ फीमेल कोच- आकांक्षा राणावत, शा.कन्या.उमवि पिपलिया स्टेशन प्राचार्य श्रीमती सुनीता गोधा, श्रीमती रचना धनोतिया , शा.कन्या.उमवि मल्हारगढ़, प्राचार्य श्री सदाशिव पंड्या , श्रीमती ललिता सावंरिया शा.कन्या.उमवि नारायणगढ़, प्राचार्य श्रीमती ज्योति पाटीदार, श्री श्याम सुंदर बैरागी आदी ने बालिकाओं को ट्रेंनिग हेतु सहयोग प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक लोकेन्द्र डाबी के विशेष मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजन कार्य कर रहा है ।
उल्लेखनीय है की इस ट्रेंनिग में छात्राओं को विकट, संकट में कैसे अपना बचाव करना है के साथ अन्य तकनीक सिखाई जा रही है। साथ ही छात्राओं की ग्रेडिंग परीक्षा बैल्ट टेस्ट कौशल परीक्षण भी लिया जाएगा। उक्त जानकारी आशुतोष मेहमावत ने दी।